17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाश साह के गोदाम से मिले पैक्सों के लेटर हेड व स्टीकर

अनाज कालाबाजारी पार्ट टू : पुराने छापे से भी नहीं बन रही बात पैक्स के गंठजोड़ को लेकर जांच करने में जुटी एजेंसी बांका पैक्स के टैग मिलने से प्रशासन के होश उड़े भागलपुर : अनाज कालाबाजारी पार्ट टू के खुलासे में प्रकाश साह के गोदाम से मिले पैक्सों के लेटर हेड और स्टीकर ने […]

अनाज कालाबाजारी पार्ट टू : पुराने छापे से भी नहीं बन रही बात

पैक्स के गंठजोड़ को लेकर जांच करने में जुटी एजेंसी
बांका पैक्स के टैग मिलने से प्रशासन के होश उड़े
भागलपुर : अनाज कालाबाजारी पार्ट टू के खुलासे में प्रकाश साह के गोदाम से मिले पैक्सों के लेटर हेड और स्टीकर ने जांच एजेंसी के होश उड़ा दिये हैं. अब तक राशन आपूर्ति में गड़बड़ी की जांच कर रही एजेंसी पैक्सों के कालाबाजारी में गंठजोड़ की पड़ताल में जुट गयी है. पैक्स के कालाबाजारी में लिप्त होने से धान खरीद को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. इसमें पैक्स द्वारा राइस मिलर से धान कुटाई के बाद सीएमआर गोदाम में जमा होनेवाले चावल की गुणवत्ता संदेह के घेरे में आ गयी है.
जांच एजेंसी को प्रकाश साह के गोदाम के अंदर फोटो पहचान पत्र गोदाम के कोने में फेंका मिला है. गोदाम के अंदर कहलगांव के एक पैक्स का लेटर पैड मिला है. लेटर पेड के प्रत्येक पृष्ठ पर अध्यक्ष का साइन है. बांका के एक पैक्स का टैग भी मिला है. इसके अलावा विभिन्न पैक्सों के टैग भी मिले,
जिसमें वासुदेवपुर पैक्स, सुलतानपुर, शाहकुंड, कहलगांव के दुआवे पैक्स, मीनाक्षी राइस मिल का टैग है. खास बात यह है कि अमन राइस मिल के टैग का बोरा भी मिला है, जबकि यह मिल बंद हो चुका है. जांच एजेंसी के मुताबिक प्रकाश साह के पास यह टैग पुराना पड़ा होगा. गुरुवार को प्रकाश साह के दोनों गोदाम में अनाज को तौल किया गया, इसमें 414 बोरा चावल और नौ बोरा गेहूं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें