सुलतानगंज : प्रखंड की सभी पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय निर्माण जागरूकता अभियान कार्यान्वयन के लिए कार्यक्रम की तिथि निर्धारित कर दिया गया. बीडीओ विशाल आनंद ने बताया कि पंचायतवार सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर रैली एवं सभा का आयोजन करेंगे. 20 जुलाई को मसदी, 21 को कमरगंज, 22 गनगनिया, 23 अबजूगंज, 25 को तिलकपुर, 26 को महेशी, 27 ईं0 चिचरौन,
28 अकबरनगर, 29 खेरैहिया, 30 किसनपुर, एक अगस्त को असियाचक, 2 को भीरखूर्द, 3 को कटहरा, 4 को मिरहट्टी, 5 को खानपुर, 6 को कुमैठा, 8 को नयागांव, 9 को करहरिया व 10 धांधी बेलारी पंचायत में रैली एवं सभा का आयोजन होगा. रैली एवं सभा में व्यक्तिगत तौर पर आम लोगों से खुले में शौच ना जाने पर चर्चा किया जायेगा. शौचालय बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किये जायेंगे.