10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माहौल बिगाड़ने में लगे हैं लोग

टीएमबीयू. छात्र संगठन व विवि के टकराव को दूर करने के लिए आपात बैठक मुरारका कॉलेज के प्राचार्य को हटाने काे लेकर तीन दिनों से विवि छात्र समागम के छात्र नेताओं द्वारा किये जा रहे अनशन, विवि को नैक से मिले बी-ग्रेड को लेकर तिलकामांझी भागलपुर विवि के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बुधवार […]

टीएमबीयू. छात्र संगठन व विवि के टकराव को दूर करने के लिए आपात बैठक

मुरारका कॉलेज के प्राचार्य को हटाने काे लेकर तीन दिनों से विवि छात्र समागम के छात्र नेताओं द्वारा किये जा रहे अनशन, विवि को नैक से मिले बी-ग्रेड को लेकर तिलकामांझी भागलपुर विवि के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बुधवार को आपात बैठक सीनेट हाल में बुलायी.
भागलपुर : आपात बैठक में सभी संकाय के डीन, पीजी विभाग के हेड, कॉलेजों के प्राचार्य व विवि के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने शिरकत की. बैठक में विवि प्रशासन व छात्र संगठन के बीच बढ़ते टकराव को दूर करने के लिए शिक्षकों ने अपने-अपने सुझाव दिये. छात्र नेता का अनशन समाप्त हो. उनकी मांग पर विचार किया गया, लेकिन कोई ठोस निर्णय निकल कर सामने नहीं आ सका.
प्राचार्य के खिलाफ कर दी गयी है कार्रवाई : वीसी – कुलपति प्रो दुबे ने सबसे पहले सभी शिक्षकों को नैक से बी ग्रेड मिलने पर बधाई दी. इस कामयाबी के लिए शिक्षकों से मिले सहयोग का अभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में छात्र संगठन व विवि प्रशासन के बीच विस्फोटक स्थिति बन गयी है. कुछ लोग साजिश कर विवि के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं. मुरारका कॉलेज प्राचार्य पर आरोप के तहत परीक्षा बोर्ड के निर्णय के अनुसार कार्रवाई कर दी गयी है. उन्हें एक साल के लिए परीक्षा कार्यक्रम से वंचित कर दिया गया है.
छात्र नेता मांग कर रहे हैं कि प्राचार्य के ऊपर विवि प्रशासन मुकदमा करे. विवि प्रशासन नियम संगत ही कार्रवाई कर सकता हैं. इसमें कुलपति को यह पावर नहीं है कि किसी के ऊपर सीधे तौर पर कार्रवाई करे. ऐसे में विवि का विकास नहीं हो पायेगा. मंच संचालन प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने किया. मौके पर रजिस्ट्रार प्रो आशुतोष प्रसाद, सीसीडीसी प्रो अरुण कुमार मिश्रा, पीआरओ डॉ इकबाल अहमद सहित विवि के तमाम अधिकारी उपस्थित थे.
अनशन समाप्त करने की नहीं बनी बात : कुलपति के प्रतिनिधियों व छात्रों के बीच अनशन समाप्त करने को लेकर बात नहीं बनी.
वीसी से छात्र नेताओं की वार्ता विफल, अनशन रहेगा जारी
मुरारका कॉलेज के प्राचार्य को निलंबित व उन पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर छात्र समागम का विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में तीसरे दिन चल रहा अनशन जारी रहेगा.
वीसी ने कहा-कुछ लोगों के उकसाने पर छात्र संगठन करते हैं आंदोलन
बैठक को संबोधित करते कुलपति, मंच पर उपस्थित प्रतिकुलपति व अन्य एवं बैठक में उपस्थित विवि के अधिकारी व वरीय शिक्षक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें