लापरवाही. संक्रामक बीमारी फैलने की बढ़ी आशंका, राहगीरों को हो रही परेशानी
Advertisement
गंदगी व जलजमाव से कराह रहा शहर
लापरवाही. संक्रामक बीमारी फैलने की बढ़ी आशंका, राहगीरों को हो रही परेशानी स्मार्ट सिटी में शुमार हो चुके भागलपुर शहर की सेहत ठीक नहीं है. शहर के विभिन्न मार्ग, बाजार व गलियों में पड़े कूड़े के ढेर व सड़क पर बहते नाले का पानी इस शहर के वर्तमान चेहरे को आइना दिखाता है. शहर की […]
स्मार्ट सिटी में शुमार हो चुके भागलपुर शहर की सेहत ठीक नहीं है. शहर के विभिन्न मार्ग, बाजार व गलियों में पड़े कूड़े के ढेर व सड़क पर बहते नाले का पानी इस शहर के वर्तमान चेहरे को आइना दिखाता है. शहर की बड़ी आबादी कूड़े व गंदगी के ढेर के बीच होकर गुजरने से यहां कभी भी संक्रामक बीमारी फैल
सकती है.
भागलपुर : शहर का व्यासायिक क्षेत्र कूड़े-गंदगी व जलजमाव से सर्वाधिक परेशान है. वेरायटी चौक, खलीफाबाग जैसे व्यवसायिक क्षेत्र में अगर एक घंटे बारिश हो जाये, तो नालियाें का पानी सड़क पर बहने लगता है. समीप स्थित सूजा पट्टी व कलाली गली बीते चार दिन से नाली के पानी से पूरी तरह से भरी थी. आज व्यापारियों ने खुद ही नाली साफ किये तब जाकर थोड़ी बहुत राहत लोगों को मिली. यहां के व्यावसायिक क्षेत्र में जलजमाव से होकर लोगों को खरीदारी करनी पड़ रही थी. लोहा पट्टी के पिछवाड़े वाले हिस्से में कूड़े का अंबार आज भी है.
हटिया शाह मार्केट पूरी तरह कूड़े व गंदगी से पटा है. लोहिया पुल के नीचे स्थित इस व्यावसायिक बाजार की राह के दोनों ओर जगह-जगह कूड़े का अंबार है. इस कूड़े-गंदगी के बीच लोगों को आने-जाने व खरीदारी की करने मजबूरी बन गयी है. कपड़े के कारोबारी विनोद केडिया बताते हैं कि इस एरिया में अगर एक घंटे भी बारिश हो जाती है, तो सड़कों पर एक से डेढ़ फीट पानी जमा हो जाता है. तब लोगों की दुश्वारियां और बढ़ जाती है. इसी तरह देवी बाबू धर्मशाला के पीछे स्थित मारवाड़ी टोला लेन में जगह-जगह कूड़े व गंदगी का ढेर लगा है.
अब नगर निगम की नहीं टूटी नींद
सड़क पर बह रहा गंदा पानी
भोलानाथ पुल से मिरजानहाट की ओर महज 50 मीटर आगे ही नाले का पानी ओवर फ्लो हाे चुका है. यहां के नाले का पानी भोलानाथ पुल मिरजानहाट मार्ग पर गंदा पानी बह रहा है, जिससे होकर लोगों को आना-जाना पड़ रहा है. तिलकामांझी चौक से सुर्खीकल रोड जाने पर इस मोहल्ले में कूड़े का अंबार लगा है.
सैंडिस कंपाउंड के उत्तरी गेट से मनाली चाैक तक कंपाउंड के दीवार से सटे कूड़े के ढेर लगे हैं. यहां दिन भर सूअरों का जमावड़ा लगा रहता है. लोग कूड़े व गंदगी से उठने वाले बदबू के बीच से होकर आने-जाने को मजबूर होते हैं. तिलकामांझी चौक से हटिया मार्ग की हालत आजकल बहुत ही खराब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement