सुलतानगंज : मालदा मंडल के डीआरएम मोहित सिन्हा ने मंगलवार को सुलतानगंज स्टेशन का निरीक्षण कर मेला तैयारी का जायजा लिया. डीआरएम ने मेला शेड, नये-पुराने भवन परिसर, वातानुकूलित विश्राम गृह, यात्री विश्राम गृह, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, अधिकारी विश्राम गृह सहित पूरे स्टेशन भवन का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि मेला में बेहतर व्यवस्था कांवरियों को दी जायेगी. पूर्व से जो व्यवस्था है उसे और बढ़ाने का प्रयास जारी है.
उन्होंने कहा कि सुलतानगंज स्टेशन पर श्रावणी मेला के दौरान 16 सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. सभी गतिविधि पर पैनी नजर रखी जायेगी. सुलतानगंज- देवघर ट्रेन सहित अतिरिक्त ट्रेन चलाने का भी प्रयास किया जायेगा. जर्जर सड़क व नाले आदि का जल्द मरम्मत कराने का निर्देश डीआरएम ने अधिकारियों को दिया. स्टेशन पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए साथ चल रहे अधिकारियों को मेला पूर्व सारी तैयारी पूरी कर लिये जाने का निर्देश दिया. डीआरएम ने सुलतानगंज रेलवे स्टेशन परिसर स्थित रेलवे उद्यान में पौधारोपण किया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक इंदु कुमार सहित मालदा मंडल के कई अधिकारी साथ थे.