10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर छुट्टी पर, टेक्निशियन कर रहा आंखों का इलाज

सदर अस्पताल ओपीडी का हाल भागलपुर : सदर अस्पताल में सोमवार को सुबह की ओपीडी में आंख के डॉक्टर छुट्टी पर थे तो उनकी जगह पर टेक्निशियन आंख का इलाज कर रहा था. स्त्री रोग विशेषज्ञ अपनी ओपीडी छोड़ सदर अस्पताल में जनसंख्या दिवस पर अपना टारगेट पूरा कर रही थी. शाम को तीन ओपीडी […]

सदर अस्पताल ओपीडी का हाल

भागलपुर : सदर अस्पताल में सोमवार को सुबह की ओपीडी में आंख के डॉक्टर छुट्टी पर थे तो उनकी जगह पर टेक्निशियन आंख का इलाज कर रहा था. स्त्री रोग विशेषज्ञ अपनी ओपीडी छोड़ सदर अस्पताल में जनसंख्या दिवस पर अपना टारगेट पूरा कर रही थी. शाम को तीन ओपीडी के रूम पर ताला लगा हुआ था.
नेत्र रोग विभाग, समय 11:30 बजे : बाल्टी कारखाना निवासी मो रियाज परची कटाने के बाद चिकित्सक का इंतजार कर रहे थे. इन्होंने बताया आंखों के डॉक्टर साहब(डॉ संजय कुमार) नहीं आये है. यहां पर बैठे टेक्निशियन (कलीमुर्रहमान) लोगों के आंखों का इलाज (चेकअप) कर रहे थे.
ओपीडी पर ताला, महिला डॉक्टर कर रही थी आॅपरेशन : इसी समय रूम नंबर सात (स्त्री रोग विभाग) पर ताला लगा हुआ था. पूछने पर पता चला कि डाू सुशीला चौधरी व डॉ अल्पना मोइत्रा सदर अस्पताल स्थित आॅपरेशन थियेटर में विश्व जनसंख्या दिवस पर दिये गये टारगेट (परिवार नियोजन संबंधी आॅपरेशन व अन्य काम) पूरा कर रही है.
कई रूम में ताला लगा था : रूम नंबर नौ के साथ-साथ दंत विभाग, एक्सरे विभाग, यक्ष्मा कक्ष , एआरवी कक्ष खुला हुआ था. जबकि स्त्री रोग विभाग, अर्श रूम, प्रतिरक्षण कक्ष, डाॅयबिटिक एंड कॉर्डियक कक्ष पर ताला लगा हुआ था.
स्वास्थ्य सचिव के आदेश की सदर अस्पताल में ही उड़ रही धज्जियां :
बीते दिन सूबे के स्वास्थ्य सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये सिविल सर्जन को आदेश दिया था कि वे जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सुबह की ओपीडी के साथ-साथ शाम की ओपीडी (शाम चार बजे से छह बजे तक) चलाया जाये. इसके अलावा सिविल सर्जन, एसीएमओ व डीपीएम को आदेश दिया था कि वे रोेजाना दिन में तीन बार जिले के सभी चिकित्सकों की स्वास्थ्य केंद्रों पर उपस्थिति की जांच लैंडलाइन के जरिये करेंगे. इसका मकसद अस्पतालों पर हरवक्त लाेगों के इलाज के लिए चिकित्सकों की मौजूदगी काे सुनिश्चित कराना था. लेकिन हालत नहीं सुधरी है.
सबको ओपीडी में बैठना होगा : सिविल सर्जन
इस बाबत सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा कि ओपीडी में सब लोगों को तय समय पर बैठना ही होगा. वे खुद जांच करेंगे. अगर कोई ओपीडी से गायब मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें