17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुश्रवण समिति की बैठक में नगरपारा तटबंध का मुद्दा उठा

नारायणपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिल्प प्रशिक्षण भवन में शनिवार को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक हुई, जिसमें नगरपारा तटबंध की मरम्मत का मुद्दा छाया रहा. उपप्रमुख अशोक कुमार यादव व प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव ने कहा कि दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बना कर तटबंध की जर्जर स्थिति की जांच करायी […]

नारायणपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिल्प प्रशिक्षण भवन में शनिवार को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक हुई, जिसमें नगरपारा तटबंध की मरम्मत का मुद्दा छाया रहा. उपप्रमुख अशोक कुमार यादव व प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव ने कहा कि दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बना कर तटबंध की जर्जर स्थिति की जांच करायी जाये और जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी व विभाग को भेजी जाये.

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रिंकू यादव व संचालन बीडीओ सत्येंद्र सिंह ने किया. सीओ विनोद कुमार ने पूर्ण रूप से प्रभावित पंचायत शहजादपुर, बैकंठपुर दुधैला आदि के लिए ऊंची जगहों के बारे में बताया. उन्होंने बिना निबंधन वाले नाविकों को भागलपुर जिला कार्यालय से निबंधन कराने काे कहा. पीएचसी प्रभारी डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी ने कहा कि दवा प्रचुर मात्रा में है. नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने डीडीटी का छिड़काव कराने सहित अन्य मांगें की.

बैठक में मुखिया ईशो यादव, बैरिस्टर सिंह, केदार शर्मा, भाजपा अध्यक्ष महेंद्र सिंह कुशवाहा, जदयू अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, मुखिया नरेंद्र यादव, शांति देवी, तनीशी सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें