Advertisement
सूरज ने तरेरी आंखें, चुभने लगी धूप
भागलपुर: करीब छह दिन के बाद बारिश-बदली का दौर थमा और बादलों की ओट से निकल कर सूरज ने आंखें तरेर दी. सूरज की तल्खी बढ़ी तो लोगाें को धूप चुभने लगी. मौसम की तल्खी के कारण लोग दिन भर पसीना पोंछते रहे. पारा चढ़ा, आर्द्रता घटी : शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस […]
भागलपुर: करीब छह दिन के बाद बारिश-बदली का दौर थमा और बादलों की ओट से निकल कर सूरज ने आंखें तरेर दी. सूरज की तल्खी बढ़ी तो लोगाें को धूप चुभने लगी. मौसम की तल्खी के कारण लोग दिन भर पसीना पोंछते रहे. पारा चढ़ा, आर्द्रता घटी : शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस था. आर्द्रता 24 घंटे में दस प्रतिशत गिर कर शुक्रवार को 87 प्रतिशत पर आ पहुंचा. दिन भर पूर्वी हवाएं 5.3 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से पूर्वी बही. इससे लोगों को गरमी के साथ-साथ उमस का एहसास हुआ.
अभी रविवार तक ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद
विभाग का कहना है कि अभी रविवार तक धूप ऐसे ही चमकेगा. लोगों को गरमी व उसम का सामना करना पड़ेगा. दिन धूप व बदली से युक्त रहेगा. 10 जुलाई की रात से पहले बारिश की संभावना नहीं के बराबर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement