भागलपुर : जिला प्रशासन की ओर से शहर से हटाया जा रहा अतिक्रमण को देखते हुए तातारपुर के लोगों ने बुधवार को खुद से अतिक्रमण हटाया. दुकान के बाहर लगे बांस-बल्ला को लोगों ने हटाया. दुकान के बाहर बने निर्माण को भी लोगों ने तोड़ा. जिला सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ मजहर अख्तर शकील ने बताया कि तातारपुर के लोग खुद से दुकान के बाहर लगाये गये बांस-बल्ला को खुद से हटा लिया.
लोगों ने दुकान के बाहर बनाये गये निर्माण आदि को तोड़ा है. एक से दो दिनों में यहां के लोग खुद से अतिक्रमण हटा लेंगे. जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने से लोगों को जाम से निजात मिलेगा. जिला प्रशासन का यह सराहनीय कदम है. इसमें सभी लोग जिला प्रशासन को सहयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा हटाये के घंटाघर आदि जगहों के दुकानदारों को व्यवसाय के लिए जगह उपलब्ध कराये, ताकि हटाये गये दुकानदार अपना व्यवसाय कर सकें.