जिप क्षेत्र के स्कूल. उपस्थिति की होगी पड़ताल
Advertisement
नियोजित शिक्षकों पर विभाग की नजर
जिप क्षेत्र के स्कूल. उपस्थिति की होगी पड़ताल जिला परिषद के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के नियोजित शिक्षकों के अध्यापन पर विभाग नजर रखेगा. जल्द ही जिला परिषद की टीम औचक निरीक्षण की योजना बना रही है. भागलपुर : निरीक्षण में जिप के नियोजित शिक्षक की कार्यप्रणाली व वहां के बच्चों से पठन-पाठन के बारे में […]
जिला परिषद के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के नियोजित शिक्षकों के अध्यापन पर विभाग नजर रखेगा. जल्द ही जिला परिषद की टीम औचक निरीक्षण की योजना बना रही है.
भागलपुर : निरीक्षण में जिप के नियोजित शिक्षक की कार्यप्रणाली व वहां के बच्चों से पठन-पाठन के बारे में पूछा जायेगा. जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी सह उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि परिषद के अंतर्गत 149 उच्च विद्यालय और 108 उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं. इन विद्यालयों में शिक्षकों का नियोजन जिप के माध्यम से किया गया है. शिक्षकों के स्कूल प्रतिदिन आने-जाने का समय सहित वहां होने वाली पढ़ाई को दुरुस्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर ठोस उपाय किये जायेंगे. संभव हुआ तो बायोमेट्रिक अटेंडेंस शुरू किया जायेगा. इस बारे में जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन शाह से भी चर्चा की गयी है.
जिप की दुकानों का किराया बढ़ाने के विकल्प खुले
जिला परिषद की तमाम दुकानों के किराया बढ़ने के विकल्प खुले हैं. जिप कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पुराने दर पर ही दुकानें किराये पर हैं. सामान्य बोर्ड की बैठक में किराया संशोधन का प्रस्ताव पेश किया जायेगा. दूसरा विकल्प एसडीओ कोर्ट से रेंट फिक्स कराना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement