21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी ने पांच ट्रक मािलकों व चालकों का लिया बयान

भागलपुर: ट्रक चालकों और मालिकों से बरारी थाना पुलिस के चालक और एक बिचौलिये के माध्यम से अवैध वसूली मामले में पुलिस की जांच तेज गति से चल रही है. सोमवार को कहलगांव डीएसपी रामानंद कौशल ने पांच ट्रकों के मालिकों और चालकों का बयान लिया. डीएसपी के समक्ष ऑनर और चालकों बिचौलिये, थाना के […]

भागलपुर: ट्रक चालकों और मालिकों से बरारी थाना पुलिस के चालक और एक बिचौलिये के माध्यम से अवैध वसूली मामले में पुलिस की जांच तेज गति से चल रही है. सोमवार को कहलगांव डीएसपी रामानंद कौशल ने पांच ट्रकों के मालिकों और चालकों का बयान लिया. डीएसपी के समक्ष ऑनर और चालकों बिचौलिये, थाना के चालक और पुलिस के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मंगलवार काे भी ऑनर और ट्रक चालक का बयान लिया जायेगा. अगर जांच में और पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आती है, तो इस मामले में थाना के कई और पर कार्रवाई का डंडा चल सकता है.
वहीं बरारी थाना पर एसएसपी के कार्रवाई के बाद अन्य थानों में भी हड़कंप मचा है. कोई भी अभी इस मामले में ट्रकों से वसूली के चक्कर में नहीं है. इस कार्रवाई के बाद रविवार को शहर की सड़कोंं पर ट्रकों पर जाम का कोई नजारा नहीं देखा गया, ना ही कहीं ट्रक रात में रुके दिखे. बता दें कि 22 जून को नो इंट्री के दौरान बरारी पुलिस ने 30 ट्रकों को पकड़ा था. आरोप है कि पुलिस ने इन ट्रकों को छोड़ने के लिए 10 से 15 हजार रुपये तक लिये थे.
बरारी थाना में मामले पर सबने साधी चुप्पी
रविवार को बरारी थानाध्यक्ष केके अकेला के लाइन हाजिर करने और थाना के निजी ड्राइवर और बिचौलिये के जेल जाने के बाद सोमवार को बरारी थाना में नजारा बदला हुआ था. थाना में कार्यरत अधिकारी से लेकर जवान भी इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे थे. इस मामले के अलावा भी नये थानाध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने के मामले में सिर्फ इतना कहा गया कि अभी नये थानाध्यक्ष नहीं आये हैं.
एसएसपी ने कहा, एक हफ्ते में आ जायेगी रिपोर्ट
वहीं इस मामले में एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि मामले में एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट आ जायेगी. उन्होंने कहा कि मामले में आने वाले रिपोर्ट में और भी जो शामिल होंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. श्री कुमार ने कहा कि सभी थाना को सख्त लहजों में कहा गया है कि इस तरह के मामलेे नहीं आना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस मामले में कहलगांव डीएसपी जांच कर रहे हैं. जांच रिपोर्ट देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें