भागलपुर: बीकॉम पार्ट टू बिजनेस लॉ परीक्षा में परचा लीक मामले में विवि थाना पुलिस को विवि प्रशासन ने अब तक प्रश्न चयन समिति के शिक्षकों के नाम नहीं सौंपा है, इससे जांच प्रभावित हाे सकती है. विवि पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल से परचा लीक मामले के सरगना तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
सूत्रों के अनुसार मोबाइल कॉल डिटेल में परचा लीक मामले में कुछ शिक्षकों से बातचीत भी सामने आ रही है. पुलिस परचा लीक से जुड़े तमाम बिंदुओं पर जांच करने में जुट गयी है. विवि प्रशासन प्रश्न चयन समित के शिक्षकों का नाम जल्द पुलिस को उपलब्ध नहीं कराता है, तो पुलिस शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ कर सकती हैं. विवि थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रश्न चयन समिति के शिक्षकों के नाम उपलब्ध कराने के लिए दो दिन पहले विवि के प्रोक्टर को पत्र भेजा गया था, लेकिन अबतक कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है.
आदमपुर थाना से जुड़ रहा तार
परचा लीक मामले में आदमपुर थाना से तार जुड़ रहे हैं. मोबाइल कॉल डिटेल में एक छात्र का लगातार एक शिक्षक से बार-बार बातचीत करने का लोकेशन सामने आ रहा है. पुलिस उस छात्र के बारे में जांच शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि परचा लीक मामले में आदमपुर के छात्र का बड़ा हाथ हो सकता हैं. फिलहाल पुलिस आदमपुर के उस छात्र पर नजर रख रही है.