सुलतानगंज : सुलतानगंज-असरगंज मुख्य मार्ग पर कमरांय के पास रविवार को सवारी से लदे टेंपो में बोलेरो ने ठोकर मार दी, जिससे टेंपो पलट गया. इस हादसे में टेंपो पर सवार छह महिला, पांच पुररुष गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल यात्री को स्थानीय पुलिस व लोगों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जख्मी मुकेश कुमार व सुमती देवी की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
अन्य जख्मी वीणा देवी, अजय मांझी, मीना देवी, बरती देवी, लालू मांझी, वंदना कुमारी व सोनी देवी, मोनू कुमार का इलाज रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में किया गया. ठोकर मारने के बाद चालक बोलेरो लेकर भाग गया. बाथ थाना क्षेत्र के माल खानपुर गांव से सभी यात्री टेंपो से सुलतानगंज गंगा स्नान करने आ रहे थे. कमरांय के समीप यह हादसा हुआ.