घोघा में पिछले पांच माह से बदहाल आपूर्ति से आक्रोशित थे उपभोक्ता
Advertisement
उपभोक्ताओं ने सबस्टेशन घेरा, किया हंगामा
घोघा में पिछले पांच माह से बदहाल आपूर्ति से आक्रोशित थे उपभोक्ता कहलगांव : घोघा में पिछले पांच माह से बदहाल विद्युत आपूर्ति से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने रविवार को कहलगांव के पकड़तल्ला पावर सबस्टेशन का घेराव किया. उपभोक्ताओं का कहना था कि हर रोज आठ बजे बिजली काट दी जाती है. पूछने पर फॉल्ट का […]
कहलगांव : घोघा में पिछले पांच माह से बदहाल विद्युत आपूर्ति से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने रविवार को कहलगांव के पकड़तल्ला पावर सबस्टेशन का घेराव किया. उपभोक्ताओं का कहना था कि हर रोज आठ बजे बिजली काट दी जाती है. पूछने पर फॉल्ट का बहाना बनाया जाता है. जब हम लोग कंपनी के बताये गये फाॅल्ट वाली जगह पर पहुंचते हैं, तो वहां कोई खराबी नहीं मिलती है. जिस मिस्त्री के लिए शट डाउन लिया जाता है,
पता चलता है कि वह अपने घर में है. उपभोक्ताओं का कहना है कि हमलोग शहरी बिल चुकाते हैं और हमें बिजली दिन भर में किश्तों में मुश्किल से आठ दस घंटे ही मिल पाती है. फ्रेंचाइजी कंपनी के कोई भी अधिकारी बात तक नहीं करना चाहते. साढ़े बारह बजे से पावर सबस्टेशन पर आकर खड़े हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी को इसकी फिक्र नहीं है. इस बीच एकचारी, घोघा और शिवनारायणपुर तीनों फीडरों की बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों के निर्देश पर काट दी गयी थी,
जो साढ़े चार बजे चालू की गयी. कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को फोन से सबस्टेशन के घेराव की सूचना दी. कहलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से बात कर फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों को बात करने के लिए बुलाया. अधिकारियों ने रविवार को बात करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि सोमवार को हाट रोड स्थित कार्यालय में सुबह दस बजे बात की जायेगी. शाम लगभग चार बजे लोग वापस लौटे.
तकनीशियन ने लगाया आरोप, उपभोक्ता ने जड़ा तमाचा : सबस्टेशन के एक तकनीशियन से जब विद्युत आपूर्ति की बात पूछी गयी, तो उसने घेराव करने आये उपभोक्ताओं पर सभी फीडरों की बिजली काटने का आरोप लगा दिया. इससे आक्रोशित एक उपभोक्ता ने उस कर्मी को दो तमाचा जड़ दिया. पुलिस ने शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement