10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्री एप के लोभ में ही लीक हो रही निजी जानकारियां

स्मार्ट फोन के लिए एंटी वायरस बनाने वाली कंपनी का सर्वे भागलपुर : सावधान, फ्री एप का लालच स्मार्ट फोन यूजर्स की निजी जानकारी लीक करवा रहा है. यह जानकारी एंटी वायरस बनाने वाली कंपनी नॉर्टन की ओर से भारतीय उपभोक्ताओं पर कराये गये एक सर्वेक्षण में सामने आयी है. 2015 में वैश्विक स्तर पर […]

स्मार्ट फोन के लिए एंटी वायरस बनाने वाली कंपनी का सर्वे

भागलपुर : सावधान, फ्री एप का लालच स्मार्ट फोन यूजर्स की निजी जानकारी लीक करवा रहा है. यह जानकारी एंटी वायरस बनाने वाली कंपनी नॉर्टन की ओर से भारतीय उपभोक्ताओं पर कराये गये एक सर्वेक्षण में सामने आयी है. 2015 में वैश्विक स्तर पर नॉर्टन ने 1.08 करोड़ एप का विश्लेषण किया और उसमें से 33 लाख को मैलवेयर की श्रेणी रखा गया, जो 2014 के मुकाबले 230 फीसदी अधिक है.
सर्वे में भारतीय मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए सबसे अधिक चिंताजनक वायरस या मैलवेयर खतरे (34 फीसदी) हैं. फर्जी एक्सेस या क्रेडिट कार्ड व बैंक खातों की जानकारी का गलत इस्तेमाल (21 फीसदी) और निजी जानकारी लीक होने (19 फीसदी) के मामले हैं. ज्यादातर ग्राहक (करीब 60 फीसदी) खुद इन खतरों को मामूली मान कर दरकिनार कर देते हैं.
दो में एक डेटा लीक
स्मार्ट फोन रखने वाले हर दो में से एक का डेटा लीक हो चुका है.
50 फीसदी ने प्रमोशनल टेक्स्ट/ ईमेल करने की अनुमति दी है.
करीब 40 फीसदी ने कैमरा, बुकमार्क और ब्राउजर हिस्ट्री तक एक्सेस की अनुमति दे रखी है.
आधे यूजर्स के फोन में 20 से ज्यादा एप
नॉर्टन मोबाइल सर्वे में खुलासा हुआ है कि करीब 50 फीसदी भारतीयों के मोबाइल फोन और टैबलेट्स पर 20 से अधिक मोबाइल एप रहते हैं. तीन में एक प्रतिभागियों ने स्वीकार किया कि उनके पास कई ऐसे एप हैं, जो उनकी निजी जानकारी प्राप्त करने की शर्त रखते हैं और हम मान भी लेते हैं.
नहीं पढ़ते शर्तें
सर्वे के दौरान करीब 36 फीसदी लोगों ने माना कि उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं है कि उन्होंने डाउनलोड करते वक्त किस तरह की अनुमति दी है. सिर्फ आठ फीसदी लोगों ने ही स्वीकार किया कि उन्ह‍ोंने इसमें शामिल जोखिमों को देखते हुए ऐसी अनुमतियों को स्वीकृति नहीं दी.
आकर्षित करते हैं कूल एप
प्रत्येक पांच में से एक व्यक्ति ने स्वीकार किया है कि वे कूल दिखने वाले किसी भी एप को डाउनलोड कर लेंगे और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उस एप का स्रोत या प्रतिष्ठा कैसी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें