कहलगांव : रसलपुर थाना क्षेत्र के जहानपुर गांव के स्काॅर्पियो चालक मो बबलू के अपहरण व हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाने कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने कमान संभाल ली है. बुधवार की देर रात से एसडीपीओ कहलगांव थाना के एएसआइ हेमंत कुमार के साथ गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छानबीन कर रहे हैं.
सूत्रों का कहना है कि गोड्डा में अपहरण व हत्या से जुड़े किसी शख्स की गिरफ्तारी के बाद गोड्डा पुलिस के साथ एसडीपीओ व एएसआइ स्काॅर्पियो की तलाश में पश्चिम बंगाल गये हैं. सूत्रों का कहना है कि चालक मो बबलू के अपहरण व हत्या की गुत्थी लगभग सुलझ चुकी है. अपहरण के बाद हत्या के कारण की भी जानकारी एसडीपीओ को मिल चुकी है. सिर्फ साक्ष्य जुटाने के लिए घटना स्थल यानी गोड्डा मुफस्सिल थाना स्थित हरना नदी के पास जांच के लिए एसडीपीओ गये हैं.