नवगछिया : स्टेशन परिसर से ओवरब्रिज होते हुए प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के बीच प्लेटफाॅर्म पर खुली कुरसी पर बैठे. सुरक्षा कर्मी इस तरह से शहाबुद्दीन को घेरे हुए थे कि कैमरे की नजर भी उन तक नहीं पहुंच पा रही थी. शहाबुद्दीन शांत बैठे रहे. फिर 5:09 बजे राजधानी एक्सप्रेस नवगछिया स्टेशन पर पहुंची.
कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें राजधानी के एसी थ्री टीयर बोगी में उनकी आरक्षित सीट पर बैठाया गया. शहाबुद्दीन के नवगछिया आगमन को लेकर पुलिस व प्रशासनिक स्तर से काफी गोपनीयता बरती गयी थी. नवगछिया थाना के अनि संतोष कुमार, रेल थाना प्रभारी भोला महतो पुलिस बल के साथ मुस्तैद थे.