श्रावणी मेला . तैयारी को लेकर सुलतानगंज में डीएम ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक
जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि श्रावणी मेला में कांवरियों का सेवा भाव से स्वागत करें. कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. डीएम बुधवार को श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर सुलतानगंज के यात्री शेड सभागार में हुई समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने पीएचइडी, विद्युत विभाग, नगर परिषद के पदाधिकारियों से उनके विभागों से संबंधित तैयारी के बारे में जानकारी ली. डीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुलतानगंज में पूरी सुविधा दी जायेगी.
पदाधिकारियों को दिया निर्देश, 15 जुलाई तक सभी काम पूरा करायें.
कहा, पहली बार मोबाइल एप्स से मिलेगी सुविधा की जानकारी
सुलतानगंज पहुंचने पर कांवरियों को मिलेगा वेलकम मैसेज
सुलतानगंज : डीएम ने बताया कि श्रावणी मेला में पहली बार मोबाइल एप्स के माध्यम से हर प्रकार की सुविधा की जानकारी कांवरियों को मिलेगी. सुलतानगंज पहुंचने वाले कांवरियों को मोबाइल से ‘वेलकम मैसेज’ भी दिया जायेगा. डीएम ने इसके लिए एयरटेल, वोडाफोन व बीएसएनएल के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये.
धांधी बेलारी में इलेक्ट्रॉनिक विधि से होगी कांवरियों की गणना : डीएम ने बताया कि इस बार कांवरिया की संख्या की गणना के लिए धांधी बेलारी में इलेक्ट्रॉनिक विधि का इस्तेमाल किया जायेगा. अधिकारियों व गण्यमान्य लोगों को एक वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जायेगा, ताकि सही जानकारी व सूचना का एक साथ आदान-प्रदान हो सके. व्यवस्था में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.
होटल के लिए पांच से मिलेगा लाइसेंस : उन्होंने कहा कि होटल व भोजन की दुकान खोलने के लिए फूड इंस्पेक्टर से लाइसेंस लें. पांच जुलाई से फूड इंस्पेक्टर कैंप करेंगे. लाइसेंस आवंटन की सूची एप्स पर लोड होगी.
नहीं होगी निजी पार्किंग : डीएम ने कहा कि प्राइवेट पार्किंग नहीं होगी. सरकारी स्तर पर ही पार्किंग की व्यवस्था होगी. स्टेशन पर जिला प्रशासन द्वारा नियंत्रण कक्ष खोला जायेगा. सारी सूचना कांवरियों को दी जायेगी. अापसी समन्वय से श्रावणी मेला को सफल बनाया जायेगा.
भिखमंगों व चोर-उचक्कों पर होगी कार्रवाई : एसएसपी
भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था तैयारी को लेकर अलग से बैठक की जायेगी. एसएसपी ने बताया कि मेला के आठ दिन पूर्व मैं सुलतानगंज में दो दिन कैंप करूंगा. सारी स्थिति से अवगत होकर बेहतर व्यवस्था मुहैया करायी जायेगी. इसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि भिखमंगाें व चोर-उचक्कों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
स्टेशन पर होगा कंट्रोल रूम : एसआरपी
जमालपुर की एसआरपी स्प्वन एम ने कहा कि स्टेशन पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी. पर्याप्त महिला पुलिस की भी तैनाती होगी. इंस्पेक्टर व डीएसपी स्तर के अधिकारी नियमित तौर पर विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे. रेल पुलिस कांवरियों को पूरी सुविधा देने का हर संभव प्रयास करेगी.
टीम बना कर करें स्वच्छता के लिए काम : उन्होंने कहा कि 15 जुलाई तक हर हाल में सभी कार्य पूरा कर लिये जायें. उन्होंने कहा कि सीवर सक्शन मशीन से तीन-तीन दिन में शौचालय पिट खाली कर स्वच्छता बनाये रखें. मेला रूट पर गंदगी बरदाश्त नहीं होगी. टीम बना कर स्वच्छता के लिए काम करें.
नाले पर नहीं लगेगी दुकान, अतिक्रमण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अमित कुमार को डीएम ने निर्देश दिया कि सीएफएल की जगह एलइडी बल्ब लगायें. नगर क्षेत्र में नाला पर दुकानें नहीं लगेंगी. अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. घाट पर भी चौकी नहीं लगेगी. मेला में गड़बड़ी करने वालों पर सीसीए एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. विद्युत विभाग के अधिकारियों को डीएम ने सख्त निर्देश दिया कि पावर कट नहीं होना चाहिए. लो हैंगिंग तार (नीचे लटकते तार) को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
घाट पर नहीं चलेगी निजी नौका : श्रावणी मेला के दौरान घाट पर निजी नौका का परिचालन नहीं होगा. पंडा पहचान पत्र रजिस्ट्रेशन को लेकर अंतिम निर्णय डीएम करेंगे. डीएम ने बताया कि होटल व धर्मशाला का रजिस्ट्रेशन होगा.
मेला में गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे : एसएसपी
भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि मेला में सुविधा को लेकर पुलिस पूरी तरह तत्पर रहेगी. मेला पूर्व सुलतानगंज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की जायेगी. उन्होंने कहा कि मेला में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. अतिक्रमणकारियों पर हर हाल में कार्रवाई होगी. कांवरिया पथ पर मंदिर निर्माण के नाम पर अवैध उगाही करने वालों पर भी रोक लगेगी. जमालपुर की एसआरपी स्प्वन एम ने विस्तार से मेला में मिलने वाली सुविधा की जानकारी दी. एरिया मैनेजर आलोक कुमार ने स्वच्छता सहित ट्रेन के ठहराव आदि को लेकर जानकारी दी.
कांवरियों की सुविधा से बढ़ कर राजस्व उगाही नहीं : बैठक के दौरान सदर एसडीओ कुमार अनुज ने मेला के दौरान होने वाले व्यवधान से डीएम को अवगत कराया. एसडीओ ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद मेला के दौरान नगर परिषद के सहयोग से नाला पर चौकी लगा कर उगाही की जाती है. इससे कांवरियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. बाद में नगर परिषद की परची दिखाने पर ऐसे लोगों को छोड़ने की मजबूरी होती है.
गंगा घाट पर भी चौकी लगने से कांवरियों को परेशानी होती है. इस बार इस पर रोक लगनी चाहिए. इस पर सभापति दयावती देवी ने कहा कि राजस्व के दृष्टिकोण से दुकान लगवाने की मजबूरी है. इस पर डीएम ने कहा कि एसडीओ की देखरेख में जो भी निर्णय होंगे, उन्हें हर हाल में लागू किया जायेगा. यदि कोई उल्लंघन करता है तो उस पर एफआइआर दर्ज की जायेगी. इस पर कोई समझौता नही होगा. डीएम ने एसडीओ को धारा 144 लागू करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कांवरियों की सुविधा से बढ़ कर राजस्व उगाही नहीं है.
राशि की कमी होने पर सरकार से मांग करें. कांवरियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने में सहयोग दें.
लगेंगी मोबाइल एटीएम: इस बार कांवरियों की सुविधा के लिए मोबाइल एटीएम लगाने का निर्देश दिया गया. डीएम ने रेलवे ओवर ब्रिज पर लाइट को लेकर पत्र भेजने का निर्देश अधिकारियों को दिया. डीएम ने कहा कि गंगा घाट की मरम्मत व बैरिकेडिंग बड़ा काम है. इन्हें जल्द से जल्द शुरू किया जायेगा. मसाढू पुल व घोरघट, चंपा नाला पुल की मरम्मत कराने और डाकबंगला को ठीक कराने को कहा.
इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
गंगा घाट पर नहीं चलेगी निजी नौका
होटल, धर्मशाला का कराना होगा रजिस्ट्रेशन
घाट पर नहीं लगेगी चौकी
मेला क्षेत्र में नाला पर नहीं लगेगी दुकानें
अतिक्रमण से नहीं होगा कोई समझौता
सीएफएल की जगह लगेगी एलइडी
10 जुलाई को डीसीएलआर को निरीक्षण करने का दिया निर्देश
पंडा पहचान पत्र को लेकर निर्णय करेंगे डीएम
नगर परिषद की मनमानी नहीं चलेगी
भिखमंगा फ्री जोन बनेगा मेला क्षेत्र
कच्ची कांवरिया पथ के दाहिने ओर नहीं लगेगी दुकानें
मेला में गड़बड़ी करने वालों पर सीसीए के तहत होगी कार्रवाई
कांवरिया पथ पर मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा लेने पर होगी रोक
पहली बार जिला प्रशासन व रेल प्रशासन का लगेगा कंट्रोल रूम
भादो माह में भी सुविधा को लेकर राज्य सरकार से हो रही है बात
प्राइवेट नहीं सरकारी पार्किंग पर होगा वाहन ठहराव
जगह-जगह लगाये जायेंगे डिसप्ले बोर्ड
मोबाइल एप्स से मिलेगी सुविधा की जानकारी
मेला में बनेगा वाट्सएप ग्रुप
पहली बार होगी इलेक्ट्रॉनिक विधि से कांवरिया की काउंटिंग
ड्रग्स इंस्पेक्टर व फूड इंस्पेक्टर करेंगे निगरानी
कांवरियों को आने-जाने में नहीं होगी असुविधा
म्यूजिकल फव्वरा कांवरियों के लिए होगा आकर्षण का केंद्र
जनप्रतिनिधि व गण्यमान्य लोगों ने दिये कई सुझाव
समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों व गण्यमान्य लोगों ने कांवरियों की सुविधा को लेकर कई सुझाव दिये. बैठक में सभापति दयावती देवी, वार्ड पार्षद किरण मिश्रा, दीपांकर कुमार, रामानंद पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार, सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुमार, भीरखूर्द मुखिया संजीव कुमार सुमन, गनगनिया मुखिया ओमप्रकाश पासवान, धांधी बेलारी मुखिया राखी देवी, पूर्व पार्षद मो इजराइल, जाह्नवी क्षेत्र पंडा कल्याण महासभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री अरूण कुमार झा के अलावे युगल किशोर मिश्र, दीपक मिश्रा, संजीव झा, राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो मेराज, जदयू के वरिष्ठ नेता प्रो बबुआनंदन सिंह, सुनील रामुका आदि मौजूद थे.