17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट की चपेट में आयी दो बच्चियां लोगों ने ट्रांसफाॅर्मर में जड़ा ताला

टूट कर गिरे तार से घटी घटना, तार जोड़ने पहुंचे लाइनमैन को खदेड़ा 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक बंद रह गयी 300 से ज्यादा घरों की बिजली भागलपुर : रसलीगंज में रविवार सुबह लगभग छह बजे करंट की चपेट में आने से अमर यादव की पुत्री करीना (10) और पल्लवी(06) गंभीर रूप से […]

टूट कर गिरे तार से घटी घटना, तार जोड़ने पहुंचे लाइनमैन को खदेड़ा

12 घंटे से भी ज्यादा समय तक बंद रह गयी 300 से ज्यादा घरों की बिजली
भागलपुर : रसलीगंज में रविवार सुबह लगभग छह बजे करंट की चपेट में आने से अमर यादव की पुत्री करीना (10) और पल्लवी(06) गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दोनों सगी बहनों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. टूट कर गिरे तार की चपेट में आने से घटना घटी. अस्पताल से सूचना आयी कि दोनों बहन की हालत नाजुक है, तो मोहल्ले के लोगों ने ठाकुरवाड़ी के पास के ट्रांसफॉर्मर में ताला जड़ दिया . तार जोड़ने पहुंचे कंपनी के लाइन मैन को लोगों ने खदेड़ दिया. बाद में कंपनी के उच्चाधिकारी से जर्जर तार को बदलने के आश्वासन पर तार जोड़ा गया.
लोगों ने ट्रांसफॉर्मर का ताला खोला और रात लगभग साढ़े आठ बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई. मोहल्ले के अंकित कुमार, राकेश, दीपक आदि ने बताया कि वारसलीगंज चौक पर रात में ही तार टूट कर गिरा था. इसकी सूचना फ्रेंचाइजी कंपनी के इंजीनियर को दी गयी थी, लेकिन ससमय तार जोड़ने की पहल नहीं की गयी. लगभग छह घंटे टूट कर गिरा तार सड़क किनारे पड़ा रहा. सुबह छह बजे जब दोनों बहनें वारसलीगंज चौक पर खरीदारी करने जैसे पहुंची, वैसे करंट की चपेट में आ गयी और दोनों बेहोश हो गयी.
12 घंटे तक बंद रही बिजली : ट्रांसफॉर्मर में ताला जड़ने से मोहल्ले की बिजली 12 घंटे से ज्यादा देर तक बंद रही. लगभग 300 घरों की आपूर्ति प्रभावित रही. हालांकि मोहल्ले के लोगों ने आपसी सहमति से ट्रांसफाॅर्मर में ताला लगाने का निर्णय लिया. फ्रेंचाइजी कंपनी के एक अधिकारी मायागंज अस्पताल पहुंच कर दोनों बच्चियों के हाल को जाना और परिजनों को आश्वासन दिया कि वरसलीगंज की जर्जर तार को बदला जायेगा. यह आश्वासन जब मोहल्ले के लोगों को मिला. इसके बाद ही टूटे तार को जोड़ने दिया और ट्रांसफॉर्मर का ताला खोला. रात साढ़े आठ बजे से बिजली आपूर्ति बहाल हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें