भागलपुर : निष्क शोरूम व फतेह हेल्प सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को होटल श्रेयस में इफ्तार पार्टी हुई. पार्टी में शहर के शैक्षणिक संस्थान, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. यहां विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेता शामिल हुए. इससे सामाजिक सद्भाव का नजारा दिखा. कार्यक्रम का संचालन तनिष्क शोरूम के मैनेजर अमित तिवारी व फतेह हेल्प सोसाइटी के शमशेर कासमी व चंदना चौधरी ने किया. पार्टी में पंकज मलिक, सुमन मलिक, अदिति, विक्रांत, रवि, अरविंद, पवन शर्मा का योगदान रहा.
पार्टी में फतेह हेल्प सोसाइटी की सचिव शाबाना दाऊद का सहयोग रहा. मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक वरुण कुमार सिन्हा थे. पार्टी में जिला जदयू के अध्यक्ष विभूति गोस्वामी, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की सिंडिकेट मेंबर डॉ हरपाल कौर, मारवाड़ी कॉलेज की प्राचार्य डॉ निशा राय, भाजपा नेता प्रदीप जैन, संजय साह, पार्षद प्रतिनिधि महबूब आलम, रालोसपा नेता अमन खान, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार, मुंगेर से मो नय्यर खान, शेखपुरा से नवीन सिंह, गोविंद अग्रवाल, बिहार बंगाली समिति के निरुपम कांति पाल, उत्तम देवनाथ, अररिया से शाहनवाज हुसैन, जावेद इकबाल, सुनीता प्रसाद आदि शामिल हुए.