जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के जमनी रोड पर हथियारबंद अपराधियों ने एक ट्रक से लगभग 60 हजार रुपये लूट लिये. हालांकि घटना की प्राथमिकी अब तक दर्ज नहीं करायी गयी है. चालक से जानकारी मिलने पर ट्रक मालिक ने जगदीशपुर पुलिस को सूचना दी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, अपराधी वहां से भाग चुके थे. पुलिस ने इसके बाद एक बिना नंबर की विक्टा गाड़ी जब्त भी की है लेकिन अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि घटना अंजाम देने वाले कौन थे. ट्रक मालिक ने फोन पर बताया कि शुक्रवार को उसका ट्रक कुरसेला से बालू बेचकर वापस लौट रहा था.
शुक्रवार की रात करीब 12:30 बजे जमनी रोड पर पहले से विक्टा खड़ी थी. ट्रक विक्टा के पास पहुंची तो सभी अपराधियों ने ट्रक रोक कर उसमें घुस गये और चालक व खलासी के साथ मारपीट करने लगे. अपराधियों ने पास में रखे पैसे और बालू बिक्री के लगभग 60 हजार रुपये लूट लिये. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा ने बताया कि संदेह के आधार पर एक बिना नंबर के बोलेरो को जब्त किया गया है. छानबीन की जा रही है.