14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में सभी बराती थे बदहवास

भागलपुर: भागलपुर-पूर्णिया पथ पर कुरसेला पुल के समीप ट्रक व बोलेरो के आमने-सामने की टक्कर में भरतखंड के पानो मंडल व मुखिया पति मनोज कुमार मनुज को गंभीर चोटें आयी थी. उन्हें उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. बरारी पुलिस ने शव को […]

भागलपुर: भागलपुर-पूर्णिया पथ पर कुरसेला पुल के समीप ट्रक व बोलेरो के आमने-सामने की टक्कर में भरतखंड के पानो मंडल व मुखिया पति मनोज कुमार मनुज को गंभीर चोटें आयी थी. उन्हें उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. बरारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

इलाज के दौरान मौत की खबर सुन माहौल गमगीन हो गया. मोबाइल से लोग इस हादसे की जानकारी अपने परिजनों को दे रहे थे. बराती में आये लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि यह क्या हो गया. सभी बदहवास से खड़े थे. लोग कह रहे थे कि किस मुहूर्त में यात्र में चला कि यह दिन देखना पड़ा.

ऐसा हादसा कभी नहीं देखी थी. बोलेरो के परखचे उड़ जाने के दृश्य देख बरातियों में इतनी देर बाद भी डर समाया हुआ था. हादसे के बारे में मध्य विद्यालय रानी तालाब के प्रधानाचार्य प्रकाश चौधरी ने बताया कि उनके भाई निरंजन चौधरी के पुत्र मंटू चौधरी की शादी गुलाब बाग (पूर्णिया) में रविवार की रात संपन्न हुई. शादी के बाद रात दो बजे मुखिया पति व अन्य लोग बोलेरो से वापस लौट रहे थे. इसी बीच कुरसेला पुल के समीप नवगछिया की ओर से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी. जीप के परखचे उड़ गये. सुबह पांच बजे उन्हें इस घटना की सूचना कुरसेला थानाध्यक्ष ने दी.

मौके से ट्रक संख्या जेएच 12-7243 को जब्त कर लिया है. घटना स्थल पर ही मालिक झा के पुत्र जीप चालक रंजन झा, लालू पासवान के पुत्र चक्रवर्ती पासवान व डॉ सुनील यादव की मौत हो गयी. मृतकों में परबत्ता थाना क्षेत्र के मथुरापुर व दक्षिणी सौर के मुखिया पति मनोज कुमार मनुज, भरतखंड परबत्ता के लालू पासवान के पुत्र चक्रवर्ती पासवान, डॉ सुनील यादव, पॉनो मंडल के पुत्र कैलाश मंडल व जीप चालक रंजन झा के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें