बबलू के घर में आग लगायी गयी, जबकि सुभाष के घर में तोड़फोड़ की गयी. दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर लड़कियों और महिलाओं से छेड़खानी का आरोप लगाया. घटना की सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर घटनास्थल पर पहुंचे. बरारी पुलिस भी मौके पर मौजूद थी.
Advertisement
जमीन विवाद में चली लाठियां, 10 जख्मी
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के अमृतलाल लेन में जमीन विवाद में रविवार की शाम दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. दोनाें पक्षों के 10 लोग घायल हो गये. घायलों में एक की हालत गंभीर है. विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में आग लगा दी तो दूसरे पक्ष ने […]
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के अमृतलाल लेन में जमीन विवाद में रविवार की शाम दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. दोनाें पक्षों के 10 लोग घायल हो गये. घायलों में एक की हालत गंभीर है. विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में आग लगा दी तो दूसरे पक्ष ने घर में तोड़फोड़ की.
दिन में भी हुआ था विवाद
जमीन विवाद को लेकर रविवार को दिन में भी विवाद हो चुका था. सुभाष हरि ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी अनिता और नतिनी सोनम के साथ छेड़खानी की गयी. वहीं दूसरी तरफ के लोगों का कहना है कि रंजीत को घर में बंद कर इतना पीटा कि उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. लोगों का कहना है कि दोनाें पक्षों के बीच जमीन विवाद काफी पुराना है. सभी आपस में रिश्तेदार हैं फिर भी विवाद की वजह से कई बार पहले भी मारपीट की घटना हो चुकी है. जमीन को लेकर केस भी किया गया है.
यह हैं घायल
एक पक्ष से – सागर, संतोष, रंजीत, जितेंद्र और बबलू
दूसरे पक्ष – कृष्णा हरि, अनिता, नीतू, सुभाष हरि और प्रीतम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement