10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायागंज में बनेगा 20 बेड का डेंगू वार्ड

भागलपुर : मानसून की आहट के साथ ही स्वास्थ्य विभाग पटना अलर्ट हो गया. बरसात के दिनों के महत्वपूर्ण बीमारियों की सूची में शुमार डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग खासा अलर्ट है. विभाग ने मायागंज हॉस्पिटल को पत्र भेज डेंगू वार्ड बनाने से लेकर जरूरी दवाओं व सामान की उपलब्धता व जरूरी सूची मांगी है. […]

भागलपुर : मानसून की आहट के साथ ही स्वास्थ्य विभाग पटना अलर्ट हो गया. बरसात के दिनों के महत्वपूर्ण बीमारियों की सूची में शुमार डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग खासा अलर्ट है. विभाग ने मायागंज हॉस्पिटल को पत्र भेज डेंगू वार्ड बनाने से लेकर जरूरी दवाओं व सामान की उपलब्धता व जरूरी सूची मांगी है.

निर्देश के बाद मायागंज हॉस्पिटल ने इस पर अमल करना शुरू कर दिया है. हॉस्पिटल के न्यू बिल्डिंग स्थित एमआरआइ रूम में 20 बेड का डेंगू वार्ड बनाया जायेगा. सभी बेडों के लिए एक-एक मच्छरदानी होगी, तो जांच के लिए डेंगू किट मौजूद रहेगा. शिफ्ट वाइज एक-एक चिकित्सक, दो-दो नर्स व एक-एक अटेंडेंट की तैनाती की जायेगी. जिन मरीजों का डेंगू जांच में पाॅजीटिव पाये जायेंगे उनका एलाइजा टेस्ट कराया जायेगा.

यह टेस्ट जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के माइक्रोबॉयोलॉजी लैब में होगा. हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि 20 मच्छरदानी, 1000 डेंगू जांच किट समेत अन्य जरूरी सामान एवं दवाओं की सूची शासन को भेजी जायेगी. डाॅ मंडल के मुताबिक, यह वार्ड अगस्त माह के पहले सप्ताह से काम करने लगेगा.

900 से अधिक डेंगू के मरीज पाये गये थे भागलपुर में : बीते साल सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज पटना में मिले थे. इसके बाद भागलपुर में डेंगू के मामले मिले थे. मायागंंज हॉस्पिटल में 900 से अधिक डेंगू के मरीजों का इलाज हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें