भागलपुर : अर्धनिर्मित भैना और चंपा पुल का निर्माण अगले माह से शुरू होगा. इसको लेकर कांट्रैक्टर ने शनिवार को राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर के अभियंता को जानकारी दी है. उन्होंने विभाग के अभियंता से कहा कि पहले भैना और इसके बाद चंपा पुल का निर्माण कार्य शुरू करेंगे. दोनों पुल के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी पटना के दयाल हाइटेक कंस्ट्रक्शन कंपनी काे सौंपी गयी है. मालूम हाे कि दोनों पुल का निर्माण लगभग सात साल से अटका हुआ है. इस बीच पांच बार टेंडर की प्रक्रिया अपनायी गयी और किसी न किसी वजह से टेंडर रद्द होता रहा. इस बार दयाल हाइटेक कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम जब फाइनेंसियल बिड खुला और मंत्रालय से काम कराने की मंजूरी मिली, तो दोनों पुल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया.
BREAKING NEWS
भैना व चंपा पुल का निर्माण अगले माह से
भागलपुर : अर्धनिर्मित भैना और चंपा पुल का निर्माण अगले माह से शुरू होगा. इसको लेकर कांट्रैक्टर ने शनिवार को राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर के अभियंता को जानकारी दी है. उन्होंने विभाग के अभियंता से कहा कि पहले भैना और इसके बाद चंपा पुल का निर्माण कार्य शुरू करेंगे. दोनों पुल के निर्माण कार्य […]
पुल निर्माण पर खर्च होंगे 24 करोड़ : भागलपुर-पीरपैंती के बीच चंपानाल व भैना नदी पर पुल के निर्माण पर लगभग 24 करोड़ खर्च होंगे. चंपानाला पर पुल निर्माण पर 13़ 50 करोड़ व भैना नदी पर पुल निर्माण पर 10़ 50 करोड़ खर्च होंगे. . चंपा नाला पुल का निर्माण18 माह और भैना पुल का 15 माह करना है. पुल बनने से भारी वाहनों का आना-जाना शुरू होगा जायेगा. वर्तमान में स्क्रू पाइल पुल के सहारे केवल छोटे वाहनों का आना-जाना हो रहा है. दोनों पुराने पुल जर्जर हैं. बैरियर लगने से बड़ी वाहनों के आवागमन पर रोक लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement