10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौक-चौराहे पर गड्ढा तो क्यों न लगे जाम

बदहाली. जर्जर हो चुकी हैं शहर की सड़कें, विभाग व प्रशासन नहीं ले रहा सुधि गली मोहल्लों से लेकर मुख्य सड़कें तक जर्जर हो चुकी हैं. विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों का रोज इस होकर आना-जाना होता है. लेकिन कोई इन सड़कों की सुधि नहीं ले रहे हैं. भागलपुर : शहर की जर्जर सड़कें बड़ी समस्या […]

बदहाली. जर्जर हो चुकी हैं शहर की सड़कें, विभाग व प्रशासन नहीं ले रहा सुधि

गली मोहल्लों से लेकर मुख्य सड़कें तक जर्जर हो चुकी हैं. विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों का रोज इस होकर आना-जाना होता है. लेकिन कोई इन सड़कों की सुधि नहीं ले रहे हैं.
भागलपुर : शहर की जर्जर सड़कें बड़ी समस्या है. इसकी वजह से जाम भी लगता है. इस संबंध में जन प्रतिनिधियों का वादा सिर्फ वादा ही रह गया है. फिलहाल गड्ढों के कारण शहर को जाम से छुटकारा मिलना असंभव दिख रहा है. देखिये शहर में महत्वपूर्ण जगहों पर सड़क की स्थिति.
होटल राजहंस के पास से गुजरना हुआ कठिन : होटल राजहंस के पास सड़क पर बड़े गड्ढे बन गये हैं. वाहनों के लिए आसानी से गुजरना कठिन हो गया है. इस वजह से अक्सर जाम लगा रहता है. जाम की वजह से राहगीरों को भी गुजरने में कठिनाई होती है.
कचहरी चौक : समाहरणालय के ठीक सामने कचहरी चौक पर गहरे गड्ढे बन गये हैं. यह अति व्यस्ततम चौक है. दिन भर में छोटी-बड़े सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. समाहरणालय से निकलने वाली शासन-प्रशासन की गाड़ियां भी चौक होकर आती-जाती है. गड्ढों के कारण हर 10 मिनट पर जाम लगता है. जाम फंसने वाले वाहनों के चालक प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित विभागीय इंजीनियर को कोसते हैं.
प्रधान डाकघर के सामने : प्रधान डाकघर के ठीक सामने पीसीसी और अलकतरे की सड़क एक-दूसरे के पोजीशन में नहीं है. जहां से पीसीसी समाप्त होता है और अलकतरे की सड़क शुरू होती है, उस स्थान पर गड्ढे बन गये हैं. यहां रफ्तार में आ रहे वाहन आकर रुक जाते है और जाम लग जाता है. जाम के कारण वाहनों को रास्ता बदलना पड़ जाता है. ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है.
किसी ने प्रशासन को तो किसी ने विभाग को ठहराया जिम्मेदार
सड़कों की समस्या से लगनेवाले जाम पर किसी ने प्रशासन को तो कोई विभाग को जिम्मेदार बता रहा है. नाथनगर के रंजीत ने बताया कि विभाग की लापरवाही का खामियाजा वाहन चालकों और राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. सुनील ने बताया कि केवल विभाग को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं. प्रशासनिक पदाधिकारियों की अनदेखी से गड्ढे छूटे हैं, जिससे जाम लगता है. मिरजानहाट के अभिनय ने बताया कि सड़कें दुरुस्त होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें