10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एंबुलेंस को लेकर नहीं चलेगी बहानेबाजी

राज्य स्वास्थ्य के निर्देश पर एंबुलेंस कोषांग का हुआ गठन, डीपीएम बने कोषांग के नोडल प्रभारी भागलपुर : मरीजों को इलाज के लिए भागलपुर में 102 सेवा के तहत संचालित एंबुलेंस पर निगहबानी के लिए एंबुलेंस कोषांग का गठन किया गया है. इस कोषांग के गठन का उद्देश्य एंबुलेंस की पोजिशन से लेकर उसके संचालन […]

राज्य स्वास्थ्य के निर्देश पर एंबुलेंस कोषांग का हुआ गठन, डीपीएम बने कोषांग के नोडल प्रभारी

भागलपुर : मरीजों को इलाज के लिए भागलपुर में 102 सेवा के तहत संचालित एंबुलेंस पर निगहबानी के लिए एंबुलेंस कोषांग का गठन किया गया है. इस कोषांग के गठन का उद्देश्य एंबुलेंस की पोजिशन से लेकर उसके संचालन के लिए जरूरी हर सुविधा का जांचना-परखना है. ताकि मरीज को सही समय पर इसकी सेवा मिल सके. इस कोषांग का नोडल प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी को बनाया गया है. इस कोषांग में चार हेल्थ प्रशिक्षक की नियुक्ति की गयी जिनके जिम्मे चार-चार प्रखंडों में संचालित एंबुलेंस सेवाओं की निगरानी एवं रिपोर्टिंग होगा.
राज्य स्वास्थ्य समिति के सचिव स्वास्थ्य सह कार्यपालक निदेशक जीतेंद्र श्रीवास्तव ने चार जून को निर्देश जारी किया. निर्देश का आशय भागलपुर में 102 एंबुलेंस सेवा के पूर्ण क्षमता के अनुरूप परिचालन कराना होगा. एंबुलेंस कोषांग का कार्यालय सदर अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में बनाया गया है. इस कोषांग में चार स्वास्थ्य प्रशिक्षक क्रमश: शैलेश कुमार, तरूण कुमार तिवारी, प्रणव बनर्जी व आनंद कुमार को रखा गया है.
शैलेश कुमार प्रखंड सबौर, कहलगांव, गाैराडीह व नाथनगर एवं तरूण कुमार तिवारी प्रखंड गोपालपुर, इस्माइलपुर, रंगरा, सन्हौला व प्रणव बनर्जी प्रखंड सुलतानगंज, शाहकुंड, पीरपैंती, जगदीशपुर और आनंद कुमार प्रखंड नारायणपुर, बिहपुर, खरीक व नवगछिया में संचालित 102 एंबुलेंस की निगहबानी करेंगे. इसके तहत चारों स्वास्थ्य प्रशिक्षक संबंधित प्रखंडाे में संचालित एंबुलेंस की परिचालन उपलब्धता, प्रति एंबुलेंस ट्रिप लाभुकों को दिये जाने वाले सेवाओं, चालक एवं इएमटी(इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन) के कार्याें की रोजाना समीक्षा करेंगे. साथ ही ये अपने आवंटित प्रखंड में समय-समय पर प्रखंडवार भ्रमण कर एंबुलेंस की लाॅगबुक की जांच भी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें