ट्रांसमीटर में खराबी से घटे थे श्रोता
Advertisement
लोगों को जोड़ने आकाशवाणी चला गांव की ओर
ट्रांसमीटर में खराबी से घटे थे श्रोता भागलपुर : आकाशवाणी, भागलपुर ने अपने श्रोताओं को बढ़ाने के लिए लोगों से सीधा संवाद कार्यक्रम शुरू किया है. इसमें खासकर गांव के लोगों को जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया है. अब आकाशवाणी,भागलपुर की ओर से संवाददाताओं को गांव-गांव भेजकर लोगों की समस्या, किसानों की समस्या आदि […]
भागलपुर : आकाशवाणी, भागलपुर ने अपने श्रोताओं को बढ़ाने के लिए लोगों से सीधा संवाद कार्यक्रम शुरू किया है. इसमें खासकर गांव के लोगों को जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया है. अब आकाशवाणी,भागलपुर की ओर से संवाददाताओं को गांव-गांव भेजकर लोगों की समस्या, किसानों की समस्या आदि पर आधारित कार्यक्रम प्रसारित किये जा रहे हैं.
आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रमुख रामबालक प्रसाद बताते हैं कि आकाशवाणी, भागलपुर की ओर से गांव-गांव संवाददाता जा रहे हैं और पंचायत की समस्या व किसानों की समस्या से अवगत हो रहे हैं. अभी पंचायत वाणी, किसान के खेत से, खेत-खलिहान, विशेष भेंट-वार्ता आदि कार्यक्रम चल रहे हैं, जो लोगों को जोड़ता है.
आकाशवाणी का क्षेत्र हुआ व्यापक : आकाशवाणी, भागलपुर के एक पदाधिकारी का कहना है कि रेडियो से लोगों का नाता थोड़ा कम हुआ था, लेकिन इसका कारण कार्यक्रम नहीं था. इसका कारण ट्रांसमीटर में आयी खराबी थी. तीन-चार साल पहले तक 40 किलोमीटर की दूरी में ही आवाज सुनाई देती थी.
ट्रांसमीटर को दुरुस्त किया गया. ट्रांसमीटर की क्वालिटी को बेहतर किया गया, इससे 150 किलोमीटर तक की दूरी पर भी आकाशवाणी के कार्यक्रम को लोग सुनने लगे हैं. अब 17 जिला अपने रेंज में है. कोसी क्षेत्र, किशनगंज अररिया, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, जमुई, लखीसराय, देवघर, बांका, गोड्डा, दुमका, पाकुड़, साहेबगंज, जामताड़ा आदि के श्रोता व वार्ताकार जुड़ गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement