जानकीनगर : थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक पंचायत स्थित गौढ़ीयारी टोला वार्ड नंबर पांच निवासी अमरीका देवी(35 वर्ष) की हत्या उनके सगे देवर ने कर दी. हत्यारे ने विधवा अमरीका देवी की पहले गला दबा कर हत्या की और फिर गांव के बाहर पटसन के खेत में फेंक दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को महज दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक नामजद अभियुक्त घटनास्थल से फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्प्ताल भेज दिया.
देवर से चल रहा था भूमि विवाद
अमरीका देवी के पति दिनेश यादव की मृत्यु एक वर्ष पूर्व हो चुकी है. पति की मृत्यु के बाद अमरीका किसी तरह अपनी तीन बेटी और एक बेटा का लालन-पालन मजदूरी से कर रही थी. मृतका का जमीन के बंटबारे को लेकर अपने सगे देवरों से विवाद चल रहा था. मामले को लेकर गांव में एक-दो बार पंचायत भी हुई थी. सोमवार की रात करीब आठ बजे गांव के ही नकुल मंडल अमरीका देवी को बहला-फुसला कर थाना ले जाने के बहाने अपने साथ बाइक पर ले गया. आगे अमरीका
पूिर्णया : देवर ने…
का देवर गणेश व अभिनंदन यादव उसकी प्रतीक्षा कर रहे थे. तीनों ने मिल कर उसकी हत्या कर दी. सुबह महिला की लाश पटसन खेत से बरामद हुई.
भाई ने तीन के खिलाफ
दर्ज करायी प्राथमिकी
थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार द्वारा घटना की सूचना एसडीपीओ कुंदन कुमार को दी गयी. घटनास्थल पर एसडीपीओ के अलावा अंचल निरीक्षक चंद्रप्रकाश, एसआइ मुकेश कुमार, एसआइ सोबराती हुसैन तथा एसआइ वीरेंद्र कुमार सिंह पहुंचे. आवश्यक पूछताछ के बाद तत्काल ही गणेश यादव व अभिनंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि नकुल मंडल फरार हो गया. मामले को लेकर मृतका के भाई लक्ष्मी यादव ने तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. अमरीका देवी की मौत के बाद उनके बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.