14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर विधायक ने की पैन इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक

विधायक,नगर आयुक्त ने पैन इंडिया एजेंसी और बुडको के अधिकारियाें के साथ की बैठक भागलपुर : एक तरफ निगम परिसर में पैन इंडिया एजेंसी के खिलाफ पार्षद एकता मंच के बैनर तले आमरण-अनशन हो रहा था, वहीं दूसरी ओर सर्किट हाउस में जलापूर्ति और पाइप लाइन के मुद्दे पर विधायक अजीत शर्मा और नगर आयुक्त […]

विधायक,नगर आयुक्त ने पैन इंडिया एजेंसी और बुडको के अधिकारियाें के साथ की बैठक

भागलपुर : एक तरफ निगम परिसर में पैन इंडिया एजेंसी के खिलाफ पार्षद एकता मंच के बैनर तले आमरण-अनशन हो रहा था,
वहीं दूसरी ओर सर्किट हाउस में जलापूर्ति और पाइप लाइन के मुद्दे पर विधायक अजीत शर्मा और नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने पैन इंडिया एजेंसी और बुडको के पदाधिकारी के साथ बैठक कर रहे थे.
बैठक में विधायक ने पदाधिकारियों से कहा कि पानी में कीड़ा निकलना, मीसिंग लिंक और नये पाइप लाइन का काम तेजी से किया जाये. उन्होंने कहा कि एक माह में सभी व्यवस्था सही रूप में धरातल पर दिखे. उन्होंने भी एजेंसी के काम से नाराजगी जतायी लेकिन यह भरोसा भी जताया कि एजेंसी अपना काम समय पर पूरा कर लेगी. उन्होंने कहा कि एक्साइज डयूटी की स्वीकृति मिलने पर पाइप आ जायेगा. उन्होंने कहा कि शहरवासियों को हर हाल में शुद्ध पानी मिलेगा. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह नेे बताया कि पाइप लाइन से लेकर मिसिंग लाइन और शुद्ध पानी के लिए एजेंसी और बुडको के अधिकारी को निर्देश दिया गया है.
अपने कार्यकाल में हर घर में पहुंचाउंगा पानी : विधायक
नगर विधायक अजीत शर्मा ने डिप्टी मेयर डाॅ प्रति शेखर के अनशन को भाजपा की नौटंकी करार दिया है. हालांकि उन्होंने अनशन में साथ दे रहे पार्षदों के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा. साथ ही विधायक ने कहा कि अपने कार्यकाल में हर घर में पानी मुहैया करायेंगे. अगर हर घर में पानी मुहैया नहीं कराया और जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा, तो अगला चुनाव नहीं नहीं लडूंगा. उन्होंने कहा कि भोले-भाले पार्षदों को डिप्टी मेयर और भाजपा वालों ने गुमराह कर आमरण-अनशन पर बैठा दिया है.
आमरण-अनशन से एजेंसी के कार्य को बाधित नहीं किया जाये. उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद शहर की बिजली सुधरी है. पहले जहां 10 से 12 घंटे बिजली मिलती थी, वहीं अब 22 घंटे बिजली मिल रही है. शहर के विकास के लिए सबको मिलजुल कर काम करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें