विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए विधायक
Advertisement
बारी आदर्श उवि में जल्द होगा भवन का निर्माण
विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए विधायक सन्हौला : सन्हौला बाजार स्थित बारी आदर्श उच्च विद्यालय में शनिवार को विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई, जिसमें कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए. विद्यालय के संचालन व व्यवस्था पर विधायक ने असंतोष जताया. उन्होंने प्रधानाध्यापक को पठन-पाठन में सुधार […]
सन्हौला : सन्हौला बाजार स्थित बारी आदर्श उच्च विद्यालय में शनिवार को विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई, जिसमें कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए. विद्यालय के संचालन व व्यवस्था पर विधायक ने असंतोष जताया. उन्होंने प्रधानाध्यापक को पठन-पाठन में सुधार लाने काे कहा. विद्यालय के निर्माणाधीन भवन पर भी चर्चा की गयी. कहा गया कि नौ वर्ष पूर्व विद्यालय में 26 लाख की राशि से भवन निर्माण का काम चल रहा था.
ठेकेदार ने अधूरा काम करा विभाग को शेष राशि वापस लौटा दी थी. तब से भवन अधूरा पड़ा है. विधायक श्री सिंह ने भवन निर्माण का काम पूरा कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से फोन पर बात की. जर्जर समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि तीन दिन के अंदर एस्टिमेट तैयार करें ताकि भवन निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सके. विद्यालय की जमीन की मापी सरकारी अमीन से करा घेराबंदी का काम कराने की बात कही गयी.
विधायक ने विद्यालय में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया.
सन्हौला-हनवारा पथ से अतिक्रमण हटायें: उन्होंने थानाध्यक्ष पवन कुमार को सन्हौला बाजार व सन्हौला-हनवारा मुख्य पथ से अतिक्रमण खत्म करने काे कहा. इस सड़क पर कई जगहों पर पुआल का टाल लगा हुआ है और पत्थर रखा है. इससे दुर्घटना की आशंका रहती है. विधायक ने पीएचइडी के अधिकारी से कहा कि ताड़र महाविद्यालय ताड़र के परिसर में विभाग द्वारा करायी गयी बोरिंग से जल्द जलापूर्ति शुरू करायें.
बैठक में समिति के सचिव विद्यालय प्रभारी संतोष कुमार, समिति सदस्य दयाशंकर मिश्र, विश्वजीत कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शौकत अंसारी, अनुज झा, फजरूल रहमान, पोठिया के मुखिया कुंजबिहारी चौधरी, मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय मंडल, प्रमुख मनोज मंडल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement