ऑनलाइन पेंशन में नगर निकाय नहीं ले रही रुचि
Advertisement
बैंक खाता देने से कतरा रहा नगर निगम
ऑनलाइन पेंशन में नगर निकाय नहीं ले रही रुचि बार-बार पत्र लिखने के बाद भी नहीं सुधरे हालात भागलपुर : पेंशन लाभुकों का बैंक खाता और आधार कार्ड नंबर का डाटा एकत्र करने में नगर निकाय रुचि नहीं ले रही है. इसमें सबसे खस्ता हालत नगर निगम भागलपुर की है. आंकड़े बताते हैं कि अन्य […]
बार-बार पत्र लिखने के बाद भी नहीं सुधरे हालात
भागलपुर : पेंशन लाभुकों का बैंक खाता और आधार कार्ड नंबर का डाटा एकत्र करने में नगर निकाय रुचि नहीं ले रही है. इसमें सबसे खस्ता हालत नगर निगम भागलपुर की है. आंकड़े बताते हैं कि अन्य नगर निकाय की तुलना में नगर निगम अपने लाभुक का बैंक खाता देने में कतरा रहा है. इससे जहां निगम क्षेत्र में सीधे बैंक खाता में राशि जाने की कार्रवाई पर असर पड़ेगा, वहीं फर्जी पेंशन का सच भी सामने आने में देरी होगी. दरअसल बैंक खाता के माध्यम से पेंशन वितरण के लिए जैसे-जैसे डाटा एकत्र होगा, वैसे ही फर्जी पेंशन का पता चलेगा.
एक वर्ष से नगर निकाय को भेजा जा रहा पत्र. जिला प्रशासन नगर निकायों को पेंशनर का बैंक खाता देने के लिए पत्र भेज रहा है, ताकि सीधे बैंक खाता में पेंशन जाने की कार्रवाई संभव हो सके. मगर इसमें सिर्फ नगर परिषद सुलतानगंज ने ही सुध ली है. उसने अब तक 3096 लाभुक में से 1779 के बैंक खाता और आधार कार्ड के बारे में सूचना भेज दी है. इस तरह नगर परिषद सुलतानगंज के 57.46 फीसदी लाभुक का बैंक खाता जमा किया जा चुका है.
प्रशासनिक पदाधिकारी का रवैया सख्त नहीं. पेंशन वितरण के लिए लाभुक का बैंक खाता लेने की प्रक्रिया को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी का रवैया भी सख्त नहीं है. प्रशासनिक स्तर पर जिम्मेवार अफसरों को पत्र भेज इतिश्री कर ली जा रही है. इस बारे में कड़े कदम नहीं उठाये गये हैं, जिससे पत्र को लेकर कोई गंभीर नहीं होता है. ऐसे में नगर निकाय की प्रगति संतोषजनक नहीं हो पा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement