10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलतानगंज स्टेशन पर कांवरियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

श्रावणी मेला 2016 सुलतानगंज : श्रावणी मेला के दौरान सुलतानगंज स्टेशन साफ सुथरा रहेगा. मालदा रेल मंडल स्टेशन पर कांवरियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर गंभीर है. बिजली, पानी व साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रहेगी. स्टेशन प्रबंधक इंदु कुमार ने बताया कि कंट्रैक्टर पर साफ सफाई का काम कराया जायेगा. 16 जुलाई से […]

श्रावणी मेला 2016

सुलतानगंज : श्रावणी मेला के दौरान सुलतानगंज स्टेशन साफ सुथरा रहेगा. मालदा रेल मंडल स्टेशन पर कांवरियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर गंभीर है. बिजली, पानी व साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रहेगी. स्टेशन प्रबंधक इंदु कुमार ने बताया कि कंट्रैक्टर पर साफ सफाई का काम कराया जायेगा. 16 जुलाई से काम शुरू हो सकता है. उन्होंने बताया कि कार्य की निगरानी किया जायेगा. संतोषजनक कार्य नहीं होने पर प्रतिदिन 10 हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान है.
मेला के दौरान कई ट्रेनों का होगा ठहराव : आम दिनों में सुलतानगंज स्टेशन पर नहीं रुकने वाली ट्रेनों का ठहराव भी मेला के दौरान होगा. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि मेला की तैयारी को लेकर जल्द एडीआरएम व डीआरएम व अन्य अधिकारी का दौरा सुलतानगंज में होगा. स्टेशन परिसर में रंग-रोगन का कार्य शुरू हो चुका है. स्टैशन पर पेयजल व शौचालय की भी बेहतर व्यवस्था कांवरियों को मिलेंगी.
सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा स्टेशन
मेला के दौरान स्टेशन परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी. 24 घंटे पूछताछ केंद्र खुले रहेंगे.
सुलतानगंज से बाबाधाम सीधी ट्रेन सेवा की मांग : कांवरियों की सुविधा के लिए सुलतानगंज से बाबाधाम के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग उठ रही है. सुलतानगंज, भागलपुर, बांका होते हुए देवघर तक ट्रेन सेवा होने से काफी कम समय लगेगा और भाड़े पर पैसे भी कम खर्च होंगे. इससे बस यात्रा में होने वाली परेशानी से कांवरियों को निजात मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें