एसएसपी मनोज कुमार के आदेश पर डीएसपी सिटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मुंगेर में सड़क निर्माण का काम करा रहे पुलिसकर्मी कृपाशंकर मुंगेर के संग्रामपुर का रहने वाला है. शिकायतकर्ता सोहन सिंह भी मुंगेर के मिल्की गंगटी का रहने वाला है. सोहन का कहना है कि उसके पिता पीएमजीएसवाइ के तहत खड़गपुर से तारापुर तक बनने वाली सड़का का निर्माण करा रहे हैं. कृपाशंकर ने पुलिस होने का धौंस दिखाते हुए 25 मई को दोपहर में पांच लाख रंगदारी मांगी. उसने पैसे नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी है.
29 मई को लोदीपुर में सिपाही ने दिखाई थी दबंगई : पुलिसकर्मी पर लगातार दबंगई की यह दूसरी घटना है. लोदीपुर थाना क्षेत्र के तवहलपुर में 29 मई को दोपहर में एक बजे बिहार पुलिस के जवान मो ताज के साथ तीन लोग महिला बीबी रिहाना के घर में घुस गये थे. आरोप है कि सभी ने मिलकर महिला को पीटा और उसके घर में आग लगा दी. आग लगाने के बाद घर का सारा सामान भी लूट ले गये. मामला लोदीपुर थाना में दर्ज कराया गया. बीबी रिहाना ने लोदीपुर थाना में मामला दर्ज कराते हुए बिहार पुलिस के जवान मो ताज के अलावा मो असलम, मो अकबर और मो छोटू को नामजद किया है. अकबर और असलम तवहलपुर का है जबकि ताज और छोटू बरहपुरा का है. ताज ने मारपीट की पर उसके खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं की गयी. पुलिस वालों के इस तरह के रवैये से पुलिस विभाग की बदनामी हो रही है. मुुंगेर की घटना को लेकर एसएसपी द्वारा जांच का आदेश दिये जाने के बाद उम्मीद जगी है कि पुलिसकर्मी ऐसी घटनाओं से खुद को दूर रख पायेंगे.