भागलपुर: महादेव सिंह महाविद्यालय में चल रहे त्रिदिवसीय योग उत्सव का शुक्रवार को समापन हुआ. उत्सव में एनएसएस के स्वंयसेवकों व सेविकाओं ने भाग लिया था. प्रशिक्षक प्रशांत कुमार व प्रदर्शक सगुप्ता के देखरेख में सभी प्रशिक्षुओं को योगाभ्यास कराया गया.
कार्यक्रम के सफलता के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बलवीर कुमार सिंह ने काफी सराहनीय कार्य किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ केडी प्रभात ने छात्र छात्राओं के कार्य की सराहना करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे सभी लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि योग जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए. डॉ बलवीर कुमार ने कहा योग स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है. इससे जीवन में सुख शांति मिलती है. साथ ही अनेक बीमारियों का निवारण होता है.
इस मौके पर डॉ जय प्रकाश नारायण व डॉ विभु राय ने भी अपने विचार व्यक्त किये. समापन समारोह में डॉ प्रभु कुमार सिंह, डॉ राधामोहन पांडेय, डॉ सीपी आजाद, प्रो मनोज , सोनू कुमार, विवेक, प्रियरंजन, प्रिंस, शिवानी, अर्चना, ममता आदि उपस्थित थी.