17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो विशेषज्ञ डाॅक्टरांे के भरोसे सुरक्षित मातृत्व

भागलपुर : केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आगाज गुरुवार से हो गया है, लेकिन मौजूद संसाधन बयां कर रहे हैं कि जिले में मौजूद दो स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के भरोसे इस अभियान की सफलता का दारोमदार है. कहने को तो जिले के सभी पीएचसी, रेफरल एवं अनुमंडल अस्पतालाें में 19 […]

भागलपुर : केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आगाज गुरुवार से हो गया है, लेकिन मौजूद संसाधन बयां कर रहे हैं कि जिले में मौजूद दो स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के भरोसे इस अभियान की सफलता का दारोमदार है. कहने को तो जिले के सभी पीएचसी, रेफरल एवं अनुमंडल अस्पतालाें में 19 महिला चिकित्सक हैं. इनमें से एक सुलतानगंज में तैनात स्त्री एवं प्रसूति राेग विशेषज्ञ डॉ कुंदन भाई पटेल आैर दूसरी ऑब्स एंड गाइनी कहलगांव अस्पताल में तैनात डॉ सपना है. बाकी सभी महिला चिकित्सक एमबीबीएस हैं.

इन पीएचसी में नहीं है महिला डॉक्टर: पीएचसी बिहपुर, नारायणपुर, गोपालपुर, रंगराचौक व खरीक में.
इन पीएचसी पर इतने-इतने हैं महिला चिकित्सक: जगदीशपुर, नाथनगर, कहलगांव, नवगछिया, सुलतानगंज व सदर अस्पताल में दो-दो तथा पीएचसी शाहकुंड, सबौर, सन्हौला, पीरपैंती, गौराडीह, इस्माइलपुर, शाहकुंड में एक-एक महिला चिकित्सक हैं.सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा की सीमित संसाधनों के बावजूद पूरा प्रयास होगा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के उद्देश्य को अमलीजामा पहनाया जायेगा. जरूरत पड़ी तो इस अभियान में निजी अस्पताल एवं क्लिनिक एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की सेवाएं ली जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें