10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौरभ का चला बल्ला,खिताब पर कब्जा

अंगिका कप. जमशेदपुर ने चितरंजन की टीम को फाइनल में हराया, मैन ऑफ द सिरीज बने सौरभ फाइनल मुकाबले में जमशेदपुर टीम ने सीएलडब्ल्यू चितरंजन टीम को आठ विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. सौरभ तिवारी ने धुआंधार बल्लेबाजी कर 32गेंद में 5 छक्का व 9 चौका की मदद से 71 रन बनाये […]

अंगिका कप. जमशेदपुर ने चितरंजन की टीम को फाइनल में हराया, मैन ऑफ द सिरीज बने सौरभ

फाइनल मुकाबले में जमशेदपुर टीम ने सीएलडब्ल्यू चितरंजन टीम को आठ विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. सौरभ तिवारी ने धुआंधार बल्लेबाजी कर 32गेंद में 5 छक्का व 9 चौका की मदद से 71 रन बनाये और नाबाद रहे.
भागलपुर : सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही अंगिका कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गयी. खेले गये फाइनल मुकाबले में जमशेदपुर टीम ने सीएलडब्ल्यू चितरंजन टीम को आठ विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. स्टार बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने धुआंधार बल्लेबाजी कर 32गेंद में 5छक्का व 9 चौका की मदद से 71 रन बनाये और नाबाद रहे. सौरभ के बल्लों से रनों की बरसात हो रही थी. मैदान के चारों ओर सौरभ ने छक्का व चौका जड़ा. साथी खिलाड़ी कौशल सिंह ने भी 6 गेंद में 1 छक्का व 1 चौका की मदद से 11 रन टीम के लिए बनाये.
टॉस जीत कर जमशेदपुर के कप्तान सौरभ तिवारी ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएलडब्ल्यू चितरंजन की टीम ने 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 90 रन का स्कोर खड़ा किया. जमशेदपुर की घातक गेंदबाजी के सामने टीम के ज्यादातर बल्लेबाज दो का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाये. सैयद मोईनउद्दीन ने टीम लिए कड़े संघर्ष के बाद 23 रन व कप्तान एजाज अंसारी ने 19 रन बनाये.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमशेदपुर की टीम ने 12 ओवर में ही दो विकेट खोकर जीत के लिए रन जुटा लिए. विजेता व उपविजेता टीम को आइजी सुशील खोपड़े, एसएसपी मनोज कुमार, राजीवकांत मिश्रा, सदर एसडीओ कुमार अनुज, रानी चौबे आदि ने ट्रॉफी प्रदान किया. इस मौके पर आयोजन समिति के सचिव बंटी शर्मा, अध्यक्ष रवि दुबे सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.
मैच देखने के लिए उमड़ी भीड़. जमशेदपुर व चितरंजन का फाइनल मुकाबला देखने के लिए लोगों की भीड़ स्टेडियम में उमड़ पड़ी थी. मैदान खचाखच दर्शकों से पटा था. सौरभ तिवारी व इशान किशन की एक झलक पाने के लिए दर्शक बेताब थे. सौरभ के एक-एक छक्का व चौका पर खूब तालियां बज रही थी. कोलकाता के इडेन गार्डेन जैसा माहौल स्टेडियम का बना था.
ए हो इशान भैया, इधर देखो. स्टार क्रिकेटर इशान किशन की एक झलक पाने के लिए लोग परेशान थे. हालात यह था कि दर्शक बार-बार चिल्ला रहे थे कि ए हो इशान भैया इधर देखो. हालांकि बीच-बीच में मौका मिलने पर इशान किशन दर्शकों का हाथ हिल्ला कर अभिवादन कर रहे थे.
बल्लेबाजी अच्छा नहीं रहने के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा. बल्लेबाजी अच्छे होने पर मैच और बेहतर हो सकता था.
एजाज अंसारी, कप्तान चितरंजन टीम
भागलपुर में क्रिकेट खेल कर बहुत मजा आया. यहां के दर्शकों का काफी सहयोग मिला. मौका मिला, तो फिर भागलपुर खेलने आयेंगे.
इशान किशन, कप्तान भारतीय अंडर-19 टीम
यहां के लोगों का बहुत सहयोग मिला. आयोजन समिति से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी. खास कर भागलपुर के दर्शकाें का बहुत सपोर्ट था. आने वाले दिनों में यहां और क्रिकेट के बड़े आयोजन होंगे. देश के नामचीन खिलाड़ी यहां खेलेंगे.
सौरभ तिवारी, भारतीय स्टार क्रिकेटर
बेस्ट खिलाड़ी के रूप में. फरहान अहमद भागलपुर, कुमार देवव्रत जमशदेपुर, एजाज अंसारी चितरंजन व कुंदन कुमार गुप्ता पटना को सम्मानित किया गया.
झारखंड रणजी टीम में प्रवेश मिलने पर – बासुकीनाथ मिश्रा को सम्मानित किया गया.
बेस्ट विकेट कीपर. निखिल सिन्हा चितरंजन
बेस्ट क्षेत्ररक्षण. इशान किशन जमशेदपुर
बेस्ट कैच. विकास कुमार जमशेदपुर
फेयर गेम के लिए. कुंदन कुमार गुप्ता पटना
बेस्ट ट्रेनर. अर्जुन कुमार
सम्मानित. मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सिरीज, बेस्ट बल्लेबाजी, सबसे अधिक छक्का के लिए सौरभ तिवारी को सम्मानित किया गया.
ग्रामीण विद्युतीकरण मामले में भागलपुर नंबर वन
मोबाइल एप्प ‘गर्व’ से जानिये कि देश, प्रदेश अथवा जिले के कितने गांव में पहुंची बिजली और कितने में नहीं
भागलपुर : केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण विद्युतीकरण अभियान मामले में बिहार भले ही अभी पीछे चल रहा है, लेकिन अपना भागलपुर इस मामले में नंबर वन बना हुआ है. भागलपुर के जिन 18 गांवाें में बिजली की आपूर्ति की जानी थी, वह काम वर्तमान में पूरा हो चुका है.
यह हम नहीं कह रहे हैं कि बल्कि एक मोबाइल एप्लिकेशन ‘गर्व’ बोल रहा है, जिसे केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने जारी किया है. इसकी जानकारी देते हुए आर्थिक मामलों के जानकार अमित कुमार बताते हैं कि पावर मंत्रालय इस एप्प से कोई भी व्यक्ति देश, प्रदेश व जिले में कहां विद्युतीकरण किया जाना था, कितना हुआ और कितना बाकी है, पूरा विवरण प्राप्त कर सकेगा. पावर मंत्रालय हर दिन होने वाले विद्युतीकरण अभियान के लक्ष्य को अपडेट करता रहता है. श्री कुमार ने कहा कि सौ प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र में विद्युतीकरण तभी संभव है,
जब केंद्र एवं राज्य सरकार दोनाें सांमजस्य बनाकर काम करें. एप्प बताता है कि अभी ओडिशा, असम एवं बिहार ग्रामीण विद्युतीकरण के मामले में पीछे चल रहा है. बिहार राज्य में होने वाले विद्युतीकरण की पूरी जानकारी इस एप्प में मौजूद है. इसके मुताबिक, बिहार में अभी 2797 गांवों में से 1839 गांवों को बिजली से जोड़ा गया है. अभी भी 908 गांवों में विद्युतीकरण किया जाना बाकी है. भागलपुर जिले की बात करें तो यहां के सभी 18 गांवों में विद्युतीकरण करा दिया गया है. कटिहार, खगड़िया, सहरसा, सारण जिले में विद्युतीकरण की प्रक्रिया चल रही है जिसकी स्पीड अन्य जिलों की अपेक्षा कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें