कहलगांव : रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी-महागामा पथ पर कटोरिया के खजुआ पोखर के समीप नीचे तक लटक रहे 11 हजार वोल्ट के जर्जर तार की चपेट में खेत में चर रहीं तीन भैंस आ गयीं. इससे भैरो मंडल, शालिग्राम ठाकुर तथा अजय मंडल की एक–एक भैंस मौके पर ही मर गयी. इसकी खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये और सुबह 10 बजे से रोड जाम कर दिया. इससे एकचारी–महगामा रोड पर परिचालन ठप हो गया.
लोगों का आक्रोश बिजली विभाग के खिलाफ थे. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. रसलपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. लोग प्रखंड से अधिकारी को बुलाने और मुआवजा राशि की घोषणा करने की मांग कर रहे थे. प्रखंड के सभी पदाधिकारी मतदान ड्यूटी पर थे. सीओ ने मोबाइल से फोन कर लोगों को आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद इस मामले को गंभीरता से लिया जायेगा. तब छह घंटे बाद लगभग चार बजे जाम हटाया. इस बीच एकचारी से गोड्डा व महगामा आने-जाने वाले वाहन बंद रहे .