चुनाव . पीरपैंती व सन्हौला में जिला परिषद की दो सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण
Advertisement
मतदाताओं ने नहीं दिखाया उत्साह
चुनाव . पीरपैंती व सन्हौला में जिला परिषद की दो सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण पीरपैंती व सन्हौला में जिला परिषद की दो सीटों पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव हुआ. कुछ दिन पहले हुए पंचायत चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में मतदाताओं में उत्साह की भारी कमी दिखी. पीरपैंती […]
पीरपैंती व सन्हौला में जिला परिषद की दो सीटों पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव हुआ. कुछ दिन पहले हुए पंचायत चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में मतदाताओं में उत्साह की भारी कमी दिखी.
पीरपैंती : पीरपैंती प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 28 पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक मतदान हुआ. सुबह से करीब 10 बजे तक मतदान की गति काफी धीमी रही. इस दौरान करीब 10 फीसदी ही वोट पड़े. कुछ दिन पहले हुए पंचायत चुनाव की तरह इस बार बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को नहीं मिलीं. मतदान का समय समाप्त होने के एक घंटा पहले कुछ भीड़ अवश्य दिखी. इस सीट पर रिकाॅर्ड 44 प्रत्याशी मैदान में थे.
मतदाताओं को अपने पसंदीदा समर्थकों का चुनाव चिह्न खोजने में काफी परेशानी हुई. केंद्र संख्या 160 मध्य विद्यालय दुर्गापुर में पीठासीन पदाधिकारी द्वारा पहचान पत्र होने के बावजूद उम्र आदि के बारे में पूछने पर मतदाता आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. करीब 2:30 बजे तक लोग वोट नहीं देने पर अड़ गये. उस वक्त तक 483 वोटरों में से 140 ने ही मतदान किया था. हंगामा की सूचना पर सेक्टर पदाधिकारी ज्ञानेश कुमार झा
तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट सह शाहकुंड बीडीओ अमलेश कुमार, ईशीपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, सजौर थानाध्यक्ष अमर कुमार पहुंचे और लोगों काे शांत कराया. करीब आधा घंटा बाद फिर से मतदान शुरू हुआ. पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि कुछ मतदाता बोगस वोट डालना चाहते थे, जिसका उन्होंने विरोध किया था. इस बीच करीब 40-50 मतदाता बिना वोट दिये ही लौट गये.
एसडीपीओ रामानंद कौशल के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक के अलावा पीरपैंती, ईशीपुर, सबौर, सजौर आदि थाना के थानाध्यक्ष तथा सशस्त्र बल, महिला पुलिस, टाइगर मोबाइल तथा होमगार्ड के जवान सक्रिय थे. इसके अलावा सुपर जोनल अधिकारी दीपू कुमार व अमलेंदु कुमार सिंह, जोनल अधिकारी शमीम अंसारी, ज्ञानेश कुमार झा, संजय कुमार, बीडीओ रज्जन लाल निगम, अमरेश कुमार, रघुनंदन आनंद, विशाल आनंद, उपेंद्र दास, सीओ श्रीधर पांडे, सुशील कुमार व सत्यनारायण पासवान पुलिस पदाधिकारियों के साथ गतिशील थे.
सन्हौला . सन्हौला प्रखंड के पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र संख्या-31 के लिए बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में 43 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि मतदाताओं ने इस चुनाव में ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया. कई लोगाें ने घर में रहते हुए भी मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. मतदान निर्धारित समय सुबह सात बजे से शुरू हुआ. बूथ पर एक-एक कर मतदाता आते रहे. दिन भर यही स्थिति रही. किसी भी बूथ पर भीड़ नहीं दिखी. कई बूथों पर मतदान कर्मी आराम करते भी दिखे. मध्य विद्यालय बोडा स्थित बूथ संख्या 159 पर 10 बजे तक कुल 388 में से 28 वोट ही पड़े थे.
यही स्थिति मध्य विद्यालय पाठकडीह के चार बूथों 154, 155, 156, 157 पर भी रही. दिन के 12 बजे तक 1834 मतों में से 217 मत ही पड़े. मध्य विद्यालय बड़ी नाकी स्थित तीन बूथों पर 12:30 बजे तक 1500 मतदाताओं में से 170 वोट ही पड़े थे. पूरे दिन एसडीओ ने किया बूथों का भ्रमण
दिन भर एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा पुलिस बल के साथ बूथों पर भ्रमण करते रहे. सभी बूथों पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारी तैनात थे. बीच-बीच में मोटरसइकिल पर सवार पुलिस गश्ती दल भी बूथों पर पहुंच रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement