भागलपुर : प्रसव के बाद प्रसूता को हुई ब्लीडिंग को रोकने के लिए मौके पर चिकित्सक न पहुंचने पर आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर सिविल सर्जन पहुंचे और प्रसूता के इलाज के लिए मौके पर चिकित्सक बुलाया. तब जाकर हंगामा समाप्त हो गया. सदर अस्पताल में आये दिन चिकित्सक के ड्यूटी से गायब रहने का मामला प्रकाश में आता रहता है.
मंगलवार को शहर के हबीबपुर की वर्षा देवी काे प्रसव दर्द हाेने पर उसे सदर अस्पताल में शुक्रवार की सुबह आठ बजे भरती कराया गया. दोपहर 12 बजे नार्मल डिलेवरी के जरिये वर्षा देवी को बच्चा पैदा हुआ. वर्षा देवी की मां पुष्पा ने बताया कि दोपहर बाद वर्षा देवी को ब्लीडिंग(रक्तस्राव) होने लगा. इसकी सूचना ड्यूटी पर तैनात नर्स को दी गयी. चिकित्सक के न होने की बात कह कर नर्स ने अपना पल्ला झाड़ लिया.
इसके बाद वर्षा देवी के परिजनों एवं रिश्तेदार ने हंगामा शुरू कर दिया. इसकी सूचना सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगाें को शांत कराया. इसके बाद उन्होंने मौके पर चिकित्सक को बुलाया और इलाज कराया.