Advertisement
आक्रोशित हुए तो मिला पानी दूसरे दिन नहीं आया टैंकर
भागलपुर : र्ड 20 अंतर्गत चुनिहारी टोला एवं ऊपर टोला-ग्वाल टोली के लोगों महीनों से जल संकट झेल रहे हैं. रविवार को जब लोगों ने विधायक को अपना दर्द सुनाया, तो विधायक के निर्देश पर पानी का टैंकर भेजा गया. दूसरे दिन यहां पर पानी टैंकर नहीं आया और सोमवार को फिर यहां के लोगों […]
भागलपुर : र्ड 20 अंतर्गत चुनिहारी टोला एवं ऊपर टोला-ग्वाल टोली के लोगों महीनों से जल संकट झेल रहे हैं. रविवार को जब लोगों ने विधायक को अपना दर्द सुनाया, तो विधायक के निर्देश पर पानी का टैंकर भेजा गया. दूसरे दिन यहां पर पानी टैंकर नहीं आया और सोमवार को फिर यहां के लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा. इस कारण यहां के लोग फिर आक्रोशित होने लगे हैं.
इन लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन के भीतर पानी की समुचित व्यवस्था नहीं हुई तो वे फिर सड़क पर उतरेंगे.
ऊपर टोला ग्वाल टोली में 2000 की आबादी रहती है. इसमें अधिकतर लोग सरकारी स्तर पर मिलने वाले पानी पर ही निर्भर है, जबकि चुनिहारी टोला में 1000 की आबादी में 70 फीसदी लोगों के यहां अपना जल स्रोत है. फिर भी सप्लाइ पानी की आवश्यकता है.
सोमवार को यहां के लोगों को कोतवाली चौक तक पानी लेने के लिए जाना पड़ा, तो कुछ को नहाने के लिए गंगा की ओर रुख करना पड़ा. चुनिहारी टोला निवासी मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय संयोजक अश्विनी जोशी मोंटी ने बताया कि नगर निगम एवं जलापूर्ति एजेंसी पैन इंडिया की लापरवाही के कारण बार-बार शहर में पानी की समस्या हो रही है. ऐसे में यदि 48 घंटे के अंदर जलापूर्ति दुरुस्त नहीं की गयी, तो यहां के लोग सड़क पर उतरेंगे और बड़ा जनांदोलन करेंगे. ऊपर टोला के नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि कपड़ा धोने व नहाने में तो दिक्कत हुई ही,
भोजन तक तैयार करने में परेशानी हुई. इस भीषण गरमी में पीने का पानी खरीदना पड़ा. कुछ महीनों से जारी जल संकट के कारण रोजाना लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. इससे हरेक लोगों की दिनचर्या भी खराब हो रही है. क्षेत्र के नीतो मंडल, दीपक शर्मा, विकास कुमार, प्रह्लाद परिहार, मनीष शर्मा ने भी पेयजल संकट की परेशानी बयां की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement