भागलपुर : सरकार ने राज्य के गृह रक्षकों के दैनिक भत्ता में एक अप्रैल से सौ रुपये की बढ़ोतरी की है. दूसरी तरफ वरदी भत्ता में भी 1350 रुपये बढ़ाये गये हैं. लेकिन सरकार ने आशा के अनुरूप समस्याओं का समाधान नहीं किया है
बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के प्रदेश संरक्षक सह बिहार विधान सभा के सदस्य सोम प्रकाश ने स्थानीय सैंडिस कंपाउंड में गृह रक्षकों की आम सभा में कही. पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की जिला शाखा के तत्वावधान में शंभु कुमार मंडल की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि सोम प्रकाश के साथ प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष देश बंधु आजाद, उपाध्यक्ष कन्हैया राय उर्फ झलक बाबा, सुदेश्वर प्रसाद, सतेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, मंगल राय आदि केंद्रीय सदस्यों का माल्यार्पण कर उन्हें अंगवस्त्र भेंट किये गये.
सोम प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन भत्ता, उम्र सीमा 58 से 60 वर्ष करने, सभी बकाये भत्ते के भुगतान, गृह रक्षकों के 50 प्रतिशत रिक्त पदों को भरने आदि के मुद्दे पर संघ प्रतिनिधि मंडल से बात करने का आश्वासन दिया गया है. अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संत लाल यादव, महेंद्र प्रसाद यादव, नंद गोपाल साह, अखिलेश्वर प्रसाद यादव, प्रदीप कुमार यादव, अमित कुमार आदि ने अपने हक की लड़ाई लड़े जाने की अपील की है.