कहलगांव : कहलगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर शनिवार को दिन के लगभग 11 बजे एक विक्षिप्त युवक ने प्लेेेेेेेेटफार्म पर खड़े कॉलेज के छात्रों पर पत्थर चलाना शुरू कर दिया. प्लेटफाॅर्म पर गंगास्नान करने आयी महिलाओं की काफी भीड़ थी. पूरा प्लेटफॉर्म यात्रियों से भरा था.
युवक के पत्थर चलाने से वहां अफरातफरी मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विक्षिप्त युवक पूरब टोला का रहने वाला है. रोज ट्रेन पकड़ने आने वाली कॉलेज की छात्रों के आसपास वह मंडराता रहता था. कॉलेज के ही छात्र उसे रोज छेड़ते थे. शनिवार को भी किसी लड़के ने उससे मजाक किया, जिससे वह भड़क गया. सूचना मिलने पर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही विक्षिप्त युवक वहां से चला गया था.