भागलपुर : लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग जाती है और माता-पिता अपहरण का मामला दर्ज कराते हैं. लड़का-लड़की की बरामदगी के बाद पुलिस को पता चलता है कि अपहरण नहीं हुआ था वरण दोनों प्रेम करते थे और भाग कर शादी कर ली है. शुक्रवार को दो थाना की पुलिस ने दो जोड़ों को पकड़ा है.
दोनों के अभिभावकों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था. नाथनगर पुलिस ने प्रेम कुमार दास के पुत्र रवि कुमार उर्फ सिंटू और कैलाश प्रसाद स्नेही की बेटी निशु स्नेही को गिरफ्तार किया है. दोनों डेढ़ माह से फरार थे. शुक्रवार को सिंटू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि निशु का मेडिकल कराया गया. निशु ने बताया कि उसने अपनी मरजी से शादी की है.
दूसरी ओर हबीबपुर थाना क्षेत्र के अम्बई, एतवारी हाट निवासी मुनीलाल मंडल की पत्नी पारवती देवी ने एसएसपी को आवेदन देकर कहा था कि उनकी बेटी को सोमवार की सुबह तीन बजे स्थानीय कुछ असामाजिक तत्व शादी की नीयत से भगा ले गये हैं. उनकी बेटी पूजा कुमारी की शादी तय की गयी थी. तिलक चढ़ाने के लिए पिता और भाई मिठाई व कपड़ा वगैरह चढ़ाने के लिए झारखंड के बोकारो गये थे. लड़की घर में अकेली थी.
घर को सूना पाकर लड़की को भगाया गया. पारवती देवी ने कहा था कि लड़की को भगाने वालों में शिवनारायण मंडल का पुत्र विकास कुमार, सक्को डोम का पुत्र जित्तन डोम, रामा मंडल का पुत्र दीपक गोढी, शिवनारायण मंडल का पुत्र अजय कुमार मंडल, सहित लखन कुमार, विष्णु कुमार, शेरू कुमार आदि शामिल थे.
इधर शुक्रवार को पारवती देवी की पुत्री पूजा कुमारी व उसे प्रेमी विकास कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सिटी डीएसपी वीणा कुमारी ने बताया कि दोनों को शनिवार को न्यायालय में हाजिर किया जायेगा
* लड़की की मां ने एसएसपी को दिया था आवेदन
* अभिभावक कराते हैं अपहरण की प्राथमिकी
* लड़की कहती है, अपनी मरजी से की है शादी