गोपालपुर : नवगछिया के बोचाही नवटोलिया गांव स्थित मध्य विद्यालय के शिक्षक ने एक छात्र की पिटाई कर दी. इससे आक्रोशित अभिभावकों व ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकों को बंधक लिया. सूचना मिलने पर बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव ने मौके पर गोपालपुर पुलिस को भेजा. पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर शिक्षक पढ़ाई कम छुट्टी ज्याद करते है. शिक्षक व प्रधानाध्यापक बेवजह छात्रों की पिटाई कर देते हैं.
कक्षा छह के छात्र राहुल को पीट कर उसे जख्मी कर िदया. राहुल के परिजनो ने बताया की हेडमास्टर अभिषेक राम विद्यालय में नहीं रहते हैं. इससे स्थिति और भी बदतर हो गयी है. कुछ शिक्षक आते हैं और कुछ नहीं आते हैं. प्रभारी अभिषेक राम ने कहा कि थोड़ा विवाद हुआ था, जिसे ग्रामीणों ने बढ़ा दिया. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया और शिकक्षकों के साथ एक सुलहनामा बनवाया. इधर बीडीओ ने बताया कि स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाये जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया.