सुलतानगंज : सुलतानगंज स्टेशन रोड स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति का एसडीओ कुमार अनुज ने बुधवार को निरीक्षण किया. एसडीओ के पहुंचते ही सभी दुकानदार भाग गये. एक कमरे में नप के ही बिजली मिस्त्री दिलीप साह डेरा जमाये था. दूसरे कमरे में नप के एनजीओ का कब्जा था. एसडीओ ने सीओ को निर्देश दिया कि कमरों को सील कर इन पर प्राथमिकी दर्ज करें. पुलिस ने दिलीप कुमार साह को हिरासत में ले लिया.
सीओ श्रीधर पांडेय ने बताया कि दोनों कमरे को सील कर दिया गया है. बाजार समिति प्रांगण में नगर परिषद के कई सफाई उपकरण, चलंत शौचालय आदि रखे हैं. इसे लेकर कार्यपालक पदाधिकारी से वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पत्र भेजने को कहा. बाजार समिति प्रांगण में केले का आड़त है.
कई दुकानदार केला छोड़ कर फरार हो गये. इसे सीओ ने जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया. सीओ ने कहा कि बाजार समिति की पुन: बंदोबस्ती की जायेगी. दुकानदारों को नोटिस जारी कर पक्ष रखने के लिए 27 मई अंतिम तिथि रखी गयी थी. दो दुकानदारों को छोड़ कर कोई नहीं पहुंचा.