भागलपुर : सन्हौला अंचल में तैनात राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार ट्रेसलेस हो गये हैं. कई दिनों से वह अंचल में बिना बताये नहीं आ रहे हैं. उनके बताये घर पर भी कर्मी को भेजा गया, तो वह वहां नहीं हैं. जब जिला प्रशासन ने उनके सरकारी सेवा पुस्तिका में दर्ज घर के पता पर पत्र भेजा, तो वह भी फर्जी निकल गया. अब जिला प्रशासन राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार को ट्रेसलेस मानते हुए तलाश शुरू कर दी है. राजस्व कर्मचारी के नहीं मिलने से उनके खिलाफ चल रहे राजस्व में गड़बड़ी मामले की विभागीय कार्रवाई प्रभावित हो गयी है.
सबौर अंचल में राजस्व की गड़बड़ी को लेकर पंकज पर विभागीय कार्रवाई चल रही है. वर्तमान में उसकी तैनाती सन्हौला अंचल में है. पंकज लगातार ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं. जिला प्रशासन ने राजस्व कर्मचारी के खिलाफ उपस्थित होने की अंतिम चेतावनी जारी की है, अन्यथा उनके खिलाफ एकतरफा निर्णय लिया जायेगा.