भागलपुर : लगभग तीन वर्ष पूर्व 19 जून 2013 को आय से अधिक संपत्ति मामले में पकड़े गये अवर निबंधक कमाल अशरफ के पास 6900 रुपये मिले थे. आर्थिक अपराध इकाई की छानबीन में दो करोड़ 72 लाख 37 हजार रुपये के चल और अचल संपत्ति के रूप में मिले. अवर निबंधक यतीमखाना की जमीन के अवैध रूप से बेचने के आरोप से सुर्खियों में आये थे. अब सरकार ने उनकी संपत्ति को जब्त करने का फैसला लिया है
Advertisement
6900 रुपये के साथ पकड़े गये कमाल अशरफ निकले करोड़पति
भागलपुर : लगभग तीन वर्ष पूर्व 19 जून 2013 को आय से अधिक संपत्ति मामले में पकड़े गये अवर निबंधक कमाल अशरफ के पास 6900 रुपये मिले थे. आर्थिक अपराध इकाई की छानबीन में दो करोड़ 72 लाख 37 हजार रुपये के चल और अचल संपत्ति के रूप में मिले. अवर निबंधक यतीमखाना की जमीन […]
यह थी आर्थिक अपराध इकाई की चार्जशीट. निबंधन विभाग में कई जिलों में पदस्थापन के दौरान आरोपित कमाल अशरफ ने अपने पद का दुरुपयोग किया. भ्रष्ट तरीके से अपने और परिजनों के नाम पर चल व अचल संपत्ति अर्जित की. आर्थिक अपराध इकाई की टीम के अनुसार, कमाल अशरफ ने अपनी आय से अधिक 2 करोड़, 72 लाख 37 हजार रुपये की चल व अचल संपत्ति की अवैध कमाई की.
इस मामले की जांच के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने कमाल अशरफ, पत्नी नगमा शादाब समेत पांच पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम आदि के तहत अक्तूबर 2015 में निगरानी की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल किया. मूल रूप से नालंदा जिले के मानपुर थाने के हरगांवा के निवासी कमाल अशरफ पटना के अनीसाबाद के अलीनगर में रहते हैं. कमाल अशरफ ने पत्नी नगमा शादाब के नाम पर जहानाबाद, पटना के फुलवारीशरीफ मे आठ प्लॉट, खलिलपुरा में एक प्लॉट, आलमपुर गोनपुरा, कुरकुरी, नौबतपुर, अलीनगर समेत 13 कीमती जमीन के प्लॉट खरीदी है. उनकी पत्नी के नाम पर पटना के जुबैदा कॉम्प्लेक्स में एक दुकान, इमाम प्लाजा में फ्लैट है. इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक अनुमानित है. इसके अलावा सहारा इंडिया, जीवन बीमा निगम में भी पैसा लगाया है. छापेमारी में 28 लाख रुपये नकद बरामद किये गये.
इस्लाम नगर बरहपुरा में गयी थी टीम
आर्थिक अपराध इकाई की टीम 19 जून 2013 को इस्लाम नगर बरहपुरा स्थित किराये के मकान में अवर निबंधक कमाल अशरफ के घर को भी खंगाला था. छापेमारी के दौरान लोगों ने भी कहा था कि वे आम लोगों से कम मिलते-जुलते थे और कहने पर भी काम का बहाना बना लेते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement