भागलपुर : सीबीएसइ के दसवीं परीक्षा में एसकेपी के 32 छात्र-छात्राओं को 10 सीजीपीए मिला है. 62 छात्रों को नौ सीजीपीए व 88 छात्रों को आठ सीजीपीए प्राप्त हुआ है. स्कूल के प्रबंध निदेशिका शाेभा सिंह, कार्यपालक निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह ने सफल छात्रों को बधाई दी है.
प्राचार्य सीडी सिंह व उप प्राचार्य एसके सिंह व सभी शिक्षकों ने छात्रों के बेहतर रिजल्ट पर हर्ष व्यक्त किया है. संचालक मणिकांत विक्रम ने कहा कि छात्रों के बढ़िया प्रदर्शन से विद्यालय को सफलता की ऊंचाई मिली है. इसके लिए स्कूल प्रशासन से जुड़े एक-एक लोग बधाई के पात्र हैं.