13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

पीरपैंती : प्रखंड में रविवार से शुरू हो रही मतगणना की तैयारी का एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा व एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने शनिवार को जायजा लिया. उन्होंने तैयारी पर संतुष्टि जतायी. उन्होंने बताया कि अनुमंडल में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका नंबर 226520 है. किसी को कोई आपत्ति होने पर इस नंबर पर […]

पीरपैंती : प्रखंड में रविवार से शुरू हो रही मतगणना की तैयारी का एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा व एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने शनिवार को जायजा लिया. उन्होंने तैयारी पर संतुष्टि जतायी. उन्होंने बताया कि अनुमंडल में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका नंबर 226520 है. किसी को कोई आपत्ति होने पर इस नंबर पर सूचना दें.

विशेष परिस्थिति के लिए अग्निशमन दस्ता तथा मेडिकल टीम प्रखंड कार्यालय में तैनात रहेंगे. दक्षिण से आने वाली गाड़ियों के लिये कृषि फार्म मैदान तथा उत्तर से आने वाली गाड़ियों को शिवा इलेक्ट्रो स्टील के कैंपस में ठहराव होगा. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता भी थे.

सबौर में सबसे पहले बरारी बरारी पंचायत की होगी गिनती
भागलपुर. प्रखंड में सबसे पहले बरारी पंचायत से गिनती शुरू होगी. इसके बाद लोदीपुर, सरधो, फतेहपुर व सबौर की गिनती होगी. मतगणना के लिए तीन कमरों में 18 टेबल पर 72 कर्मी तैनात होंगे. नाथनगर प्रखंड में मतों की गिनती शंकरपुर पंचायत से शुरू होगी. इसके बाद राघोपुर, रत्तीपुर बैरिया, गोंसाइदासपुर व रन्नूचक पंचायत की गिनती होगी, वहां 14 टेबल गिनती के लिए लगाये गये हैं.
जगदीशपुर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया कि मतों की गिनती के लिए 15 टेबुल लगाये गये हैं. शाहजंगी पंचायत के बूथ संख्या एक से मतों की गिनती शुरू होगी.
सन्हौला. प्रखंड के वारी आदर्श उच्य विघालय में मतगनणा कि तैयारी पूरी हो गयी है. शनिवार को मतगणना अभिकर्ताओं को पहचान पत्र वितरित किये गये. मतगणना के लिए प्रखंड को दो भागों मे बांटा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें